चौथे दिन ही लड़खड़ाई 'हाउसफुल 5' की कमाई, वीकेंड में 100 करोड़ पार करने के बाद गिरा ग्राफ

Housefull 5's earnings faltered on the fourth day, the graph fell after crossing 100 crores in the weekend
 
चौथे दिन ही लड़खड़ाई 'हाउसफुल 5' की कमाई, वीकेंड में 100 करोड़ पार करने के बाद गिरा ग्राफ

Housefull 5  : अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने ओपनिंग वीकेंड में तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।  जहां फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं सोमवार को यह रफ्तार धीमी पड़ गई। आइए जानें, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहा और आगे इसके प्रदर्शन पर क्या असर पड़ सकता है।

सोमवार को कितना रहा ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (चौथे दिन) फिल्म ने महज ₹13.50 करोड़ की कमाई की। यह आंकड़ा वीकेंड के मुकाबले काफी कम है। बता दें, फिल्म ने:

  • पहले दिन (शुक्रवार) – ₹24 करोड़

  • दूसरे दिन (शनिवार) – ₹31 करोड़

  • तीसरे दिन (रविवार) – ₹32 करोड़

  • चौथे दिन (सोमवार) – ₹13.50 करोड़

इस तरह भारत में कुल मिलाकर 4 दिनों में फिल्म की कमाई ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म ने मारी थी जोरदार एंट्री

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन के अनुसार, 'हाउसफुल 5' ने दुनियाभर में सिर्फ तीन दिनों में ही ₹142.35 करोड़ का बिज़नेस कर लिया था। हालांकि, चौथे दिन की गिरती कमाई ने फिल्म को सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट से फिलहाल बाहर कर दिया है।

सनी देओल की ‘जाट’ से की जा रही तुलना

जहां अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने सोमवार को ₹13.50 करोड़ की कमाई की, वहीं सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने अपने पहले सोमवार को ₹7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। आंकड़ों के लिहाज से भले ही 'हाउसफुल 5' ने बाज़ी मारी हो, लेकिन 'जाट' को समीक्षकों और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यही वजह है कि 'जाट' अब नेटफ्लिक्स पर काफी लोकप्रिय हो रही है और इसके सीक्वल (Part 2) की भी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

आने वाले दिनों में फिल्म की राह नहीं आसान

'हाउसफुल 5' को लेकर मिक्स रिव्यूज़ मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बने रहना और कमाई बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती होगी। खासकर दूसरे वीकेंड तक अगर फिल्म की कमाई में गिरावट जारी रही, तो प्रॉफिट में पहुंचना मुश्किल हो सकता है। फिल्म इंडस्ट्री की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या अक्षय कुमार की यह मल्टीस्टारर फिल्म आने वाले हफ्तों में ट्रैक पर लौट पाएगी या नहीं।

Tags