Coldplay की माफी पर क्या रहा Indians का Reaction?

How Indians Reacted To The Apoligise Of Chris Martin For British Raj In India? Have We Really Forgiven The British? Coldplay In India
 
 
Coldplay की माफी पर क्या रहा Indians का Reaction?
1757. Battle of Plassey में एकतरफा जीत के बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपने कब्जे को मजबूत करना शुरू किया था... इसके ठीक 100 साल बाद यानी 1857 में भारतीयों में विद्रोह की अलख जगने से, ब्रिटिश हुकूमत ने कंपनी को भंग कर दिया और भारत पर डायरेक्टली हुकूमत करनी शुरू कर दी... फिर 1947 में भारत की आज़ादी तक, अंग्रेजों ने भारत पर 190 सालों से ज़्यादा वक्त तक अपना शासन चलाया.

इस बात में कोई शक नहीं है कि अंग्रेजों के शासन के दौरान, भारत में कई अहम बदलाव हुए ये बात कहने में कोई हर्ज नहीं है कि अंग्रेजों ने ही भारत में modernization की नींव रखी थी... उन्होंने ही भारत में सड़कों का, रेलवे का, स्कूलों का कंस्ट्रक्शन करवाया... उन्होंने भारत में मॉडर्न एजुकेशन और legal system स्थापित किया.

विकास तो खूब हुआ, हालांकि, अंग्रेजों के शासन के दौरान, भारत ने बहुत तरह की मुश्किलें और यहां रहने वाले लोगों ने बहुत यातनाएं झेलीं... उन्होंने भारत के Natural Resources का बर्बाद किया... अंग्रेजों के शासन के चलते ही, भारत में कई विद्रोह भी हुए, हजारों लोगों ने हंसते-हंसते हमारे देश की आज़ादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी...

कुल मिलाकर बात इतनी सी निकलती है कि अंग्रेजों ने भारत को लूटकर यहां थोड़ा बहुत विकास तो कराया लेकिन लोगों पर बहुत अत्याचार भी किया... आज भले ही ब्रिटेन से हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं, लेकिन जो ब्रिटेन ने हमारे साथ किया है, वो हम और आप कभी भूल भी नहीं सकते.वैसे आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सारी बातें क्यों बता रहे हैं... तो इसकी दरअसल एक वजह है... आपने देखा होगा कि पिछले काफी दिनों से हमारे देश में कोल्डप्ले का बड़ा ज़िक्र हो रहा है... आखिर है क्या ये कोल्डप्ले?

कोल्डप्ले बेसिकली एक ब्रिटिश रॉक बैंड है... इसकी शुरुआत लंदन में 1997 में हुई थी... इन्हें इनकी लाइव परफॉर्मेंसेज़ के लिए जाना जाता है... क्योंकि ये अपने टैलेंट से पॉपुलर कल्चर को इम्पैक्ट करते हैं... इस बैंड में अब जॉनी बकलैंड, क्रिस मार्टिन, गाय बेलिमैन और विल चैम्पियन शामिल हैं.

खैर, कोल्डप्ले हमारे इंडिया में क्यों इतना ट्रेंड में चल रहा है इसकी वजह जान लीजिए... दरअसल कोल्डप्ले ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से इंडिया टूर की शुरुआत कर दी है... इस ब्रिटिश बॉय बैंड ने Music Of The Spheres World Tour 2025 के तहत 18 और 19 जनवरी को मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट किया... उनके लाइव शो से अब कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें लीड सिंगर क्रिस मार्टिन का जलवा देखने को मिल रहा है.और सबसे हैरानी तो तब हुई जब क्रिस मार्टिन ने कंसर्ट के दौरान ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.

पब्लिक के लिए ये बिल्कुल unexpected था. क्रिस मार्टिन को जैसे मालूम हो कि मौजूदा वक्त में इंडिया में 'जय श्री राम' का नारा सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है.वैसे इसके अलावा क्रिस मार्टिन ने एक और बात भी कही जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं... जी हां, क्रिस मार्टिन ने अपने बैंड कोल्डप्ले के साथ 19 जनवरी को लगातार दूसरी रात मुंबई में परफॉर्म किया था... इस परफॉर्मेंस से उनका अब एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो फैंस से माफी मांगते सुने जा रहे हैं.

वीडियो में पहले तो क्रिस कहते हैं कि ये हमारा भारत का चौथा विजिट है और हम दूसरी बार यहां परफॉर्म कर रहे हैं... पहली बार हमने एक लंबा शो किया और हम इससे बेहतर ऑडियंस नहीं पा सकते थे... आज आने के लिए आप सभी को धन्यवाद... वहीं आगे बोलते हुए क्रिस मार्टिन ने इंडियन फैंस से माफी भी मांगते हुए कहा कि ये हमारे लिए हैरानी वाली बात है कि द ग्रेट ब्रिटेन से होने के बावजूद आप हमारा इतनी गर्म जोशी के साथ वेलकम कर रहे हैं... ग्रेट ब्रिटेन द्वारा किए गए सभी बुरे कामों के लिए हमें माफ करने के लिए धन्यवाद.

क्रिस मार्टिन के इस माफीनामे के बाद हमारे लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस हैं... जैसे कुछ लोगों का मानना है कि ये माफी असल में एक ट्रिक है और ज्यादा इंडियन फैंस को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने की... उनका मानना है कि अगर ब्रिटिशर्स वाकई हमसे माफी मांगना चाहते हैं तो वो माफी ब्रिटिश गवर्नमेंट की तरफ से होनी चाहिए... वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अच्छी बात है की माफी मांग रहे हैं, लेकिन माफी के साथ-साथ हमारे देश का लूटा हुआ पैसा और बेशकीमती हीरे जवारात भी वापस कर दिए जाएं... इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि अंग्रेजी हुकूमत ने भारत और भारत के लोगों के साथ जैसी बर्बरता की, वो ना तो भुलाई जा सकती है ना ही माफ की जा सकती है... क्योंकि उनको माफ हरगिज़ नहीं किया जा सकता जिन्होंने आपको अंदर से पूरी तरह से तोड़ दिया हो

Tags