England vs India, 4th Test draw : गिल, जडेजा और सुंदर की शतकीय पारियों से भारत ने बचाई हार, सीरीज में इंग्लैंड आगे
भारत की दूसरी पारी: गिल और राहुल की ऐतिहासिक साझेदारी
पांचवें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 174 रन से आगे बढ़ाई। शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। इस दौरान राहुल ने 230 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली। गिल ने 238 गेंदों में 103 रन बनाए और इस शतक के साथ उन्होंने किसी एक सीरीज में बतौर कप्तान चार शतक जड़कर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
सुंदर और जडेजा की ऐतिहासिक साझेदारी
तीसरे सत्र में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 203 रनों की नाबाद साझेदारी की। जडेजा ने 182 गेंदों में 107* और सुंदर ने 206 गेंदों में 101* रन बनाए। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने पारी से हार टाल दी और मुकाबला ड्रॉ कराया।
इंग्लैंड की पहली पारी: रूट और स्टोक्स का जलवा
टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग जोड़ी क्राउली (84) और डकेट (94) ने तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रनों की कप्तानी पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से यह रूट का 38वां टेस्ट शतक था। इस पारी में रूट ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया।
भारत की पहली पारी: जायसवाल और सुदर्शन की अर्धशतक से सजी शुरुआत
भारत ने पहली पारी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने अच्छी शुरुआत दी। साई सुदर्शन ने 151 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। ऋषभ पंत ने अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद मैदान पर लौटकर 54 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
गेंदबाज़ी में चमके जडेजा और स्टोक्स
भारतीय गेंदबाज़ों में रवींद्र जडेजा सबसे सफल रहे, जिन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलताएं मिलीं। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने पहली पारी में पांच विकेट झटके, जबकि आर्चर ने तीन और वोक्स तथा लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट लिया।
सीरीज का रोमांचक अंत बाकी
इस मैच के ड्रॉ रहने के बाद पांच मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारत की कोशिश सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने की होगी, जबकि इंग्लैंड इसे जीतकर घरेलू मैदान पर दबदबा कायम रखना चाहेगा।





