मदर्स डे को एचएसजे ने बनाया ख़ास, गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज़ में 25% तक की छूट
HSJ makes Mother's Day special, offers up to 25% discount on making charges of gold jewellery
Wed, 4 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।मदर्स डे के खास मौके पर एचएसजे अपने ग्राहकों को सुनहरा तोहफा दे रहा है। यहाँ गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज़ पर 25% तक की छूट और चुनिंदा गोल्ड प्रॉडक्ट्स पर मात्र 8% मेकिंग चार्ज लागू होगी। साथ ही डायमंड प्रॉडक्ट्स के कुल मूल्य पर 25% तक की छूट मिलेगी।
इस ख़ास ऑफ़र के ज़रिए एचएसजे मौका दे रहा है कि माँ के प्रति प्रेम और सम्मान को एक खूबसूरत तोहफे के ज़रिए ज़ाहिर करने का। माँ सिर्फ एक रिश्ता नहीं, वह हमारे जीवन की सबसे मजबूत नींव होती है।
एचएसजे के डायरेक्टर अंकुर आनंद ने कहा कि माँ हमारे जीवन की पहली गुरु होती हैं। उनके बिना हमारा अस्तित्व अधूरा है। हम एचएसजे में यह मानते हैं कि ज्वेलरी सिर्फ आभूषण नहीं होती, बल्कि भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। मदर्स डे पर यह ऑफर हमारी उसी सोच को दर्शाता है कि हर माँ को मिले एक ऐसा तोहफा, जो उनकी चमक और गरिमा को और भी निखारे।
यह ऑफर एचएसजे के सभी लखनऊ शोरूम्स में उपलब्ध है और सीमित अवधि के लिए वैध है।