Powered by myUpchar
ईद के खास मौके पर एचएसजे ने लॉन्च की ‘चांद बाली’- द क्रेसेंट कलेक्शन
On the special occasion of Eid, HSJ launched 'Chand Bali' - The Crescent Collection
Mon, 24 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।ईद का चांद सिर्फ आसमान की खूबसूरती नहीं बढ़ाता, बल्कि इस बार वह आपके अंदाज़ में भी अपनी झलक दिखाएगा। एचएसजे ने ईद के त्योहार को और भी रौशन करने के लिए अपनी नई ‘चांद बाली’ - द क्रेसेंट कलेक्शन लॉन्च की है।
‘चांद बाली’, ईद की चमक और नज़ाक़त से प्रेरित है। यह कलेक्शन सोना, हीरा और चांदी में बनी क्लासिकल और बेहतरीन डिज़ाइनों का संगम है, जो पहनने वालों को शाही एहसास देगा।
ईद के चाँद की दिलकश खूबसूरती ‘चांद बाली’ कलेक्शन में उतारी गई है कि ईद पर महीन सा दिखने वाला चांद अब सिर्फ आसमान की ही खूबसूरती नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपके कानों पर सज कर सबके मन को भी लुभाएगा।
इस कलेक्शन में चांदी की ज्वेलरी की रेंज मात्र ₹2,500 से शुरू हो रही है, ताकि हर ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक कुछ खास चुन सके। साथ ही सोने और हीरे की ज्वेलरी पर विशेष छूट भी दी जा रही है।
इस ईद, एचएसजे के साथ ज़िंदगी में अपने अंदाज़ में चांद की रोशनी भरें और हर महफिल में सबकी नज़रों का केंद्र बनें।