केजीएमयू और रामेश्वर मंदिर परिसर में हुआ विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

A huge feast was organized in KGMU and Rameshwar temple premises, a huge crowd of devotees gathered
 
ghghg
लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग की ओर से इस मंगलवार भक्ति और सेवा से ओतप्रोत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने विधिवत रूप से किया।

भंडारे के सफल संचालन की जिम्मेदारी डॉ. पवन कुमार गर्ग ने निभाई। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की।

वहीं दूसरी ओर, केजीएमयू गेट नंबर 2 के समीप स्थित रामेश्वर मंदिर परिसर में भी एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का आयोजन हर मंगलवार की तरह इस बार भी महावीर भगत पुजारी की देखरेख में हुआ, जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया।

इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में पूर्व पार्षद गुड़िया कनौजिया, बंटी कनौजिया, दीपक कनौजिया, शुभम कनौजिया, रितिक कनौजिया, काजल कनौजिया, नैना कनौजिया, मनीष कनौजिया, राजन कनौजिया समेत कई अन्य सेवाभावी जन शामिल रहे।

पूरे आयोजन में श्रद्धा, अनुशासन और सेवा की मिसाल देखने को मिली। भक्तों ने गर्मी और भीड़ के बावजूद आयोजन स्थल पर बनी शांति और सुव्यवस्था की प्रशंसा की।

Tags