Powered by myUpchar

पति-पत्नी और RJ Mahvash

 RJ Mahvash shares cryptic post on Yuzvendra Chahal's alimony for divorce from Dhanashree Verma
 
 RJ Mahvash shares cryptic post on Yuzvendra Chahal's alimony for divorce from Dhanashree Verma

लव मैरिज की डेफिनेशन आज के ज़माने में अलग-अलग तरह से बदलती जा रही है.शादी का मतलब केवल एक रिश्ते में बंधना नहीं होता है बल्कि दो लोगों के दरमियां एक ऐसी म्यूच्यूअल अंडरस्टैण्डिंग का होना कहलाता है, जहां बिना कहे और सुने एक दूसरे को आसानी से समझा जा सके. एक दूसरे की ज़रूरतों के साथ साथ रिस्पेक्ट का ख्याल रखना भी ज़रूरी है ताकि कोई तीसरा शख़्स आपके पार्टनर की रिस्पेक्ट को ठेस न पहुंचा सके... सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि शादियां स्वर्ग में ही तय होती है, लेकिन समझ में नहीं आता कि धरती पर आते ही लोग इस पवित्र बंधन को कैसे भूल जाते हैं. Modernity के इस दौर में पारिवारिक रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही है, सात जन्मों तक साथ देने का वादा करने वाला बंधन एक जन्म भी नहीं टिक पा रहा है... और ज़्यादातर मामलों में ऐसा तभी होता है जब पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा आ जाता है.

अब आप इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को ही ले लीजिए. जब इनकी शादी हुई थी, तब दोनों के बीच कितनी मोहब्बत नज़र आती थी, दोनों में कितनी कंपैटिबिलिटी दिखाई देती थी... ये एक पॉवर कपल समझा जाता था... लेकिन धीरे-धीरे ये मोहब्बत, ये कंपैटिबिलिटी खत्म होती गई... और आज आलम ये है कि दोनों तलाक की चौखट पर खड़े हुए हैं. कई रिपोर्ट्स में तो ये भी बताया गया है कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है, बस अब अगर कुछ बाकी है तो वो एल्यूमिनी की रकम तय करना है...

पहले तो ये हवा उड़ी थी कि धनश्री ने मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर चहल से 60 करोड़ की भारी भरकम रकम की डिमांड की है... लेकिन बाद में पता चला कि ये एक कोरी अफवाह थी जिसका हकीकत से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था... हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उससे पता चलता है कि दोनों के डाइवोर्स के बाद दी जाने वाली मेंटेनेंस रकम अब फाइनल हो चुकी है... खबरों में मेंटेनेंस की रकम 4 करोड़, 75 लाख बताई जा रही है... बार एंड बेंच लीगल वेबसाइट की मानें तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करते हुए कहा है कि दोनों पिछले ढाई साल से अलग रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बात हो गई है...

जो सबसे इंटरेस्टिंग बात इस बीच है वो ये है कि आजकल युजवेंद्र चहल के साथ खूब हैंगआउट करती हुईं देखी जाने वालीं पापुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आरजे महवश ने धनश्री और यजुवेंद्र चहल के तलाक-एलिमनी पर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं... सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज़ में उन्हें टी-शर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है... ऐसे में आरजे ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है, जिसे धनश्री पर निशाना साधने से जोड़ा जा हा है... दरअसल महवश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘झूठ, लालच और फरेब से परे है…खुदा का शुक्रिया आइने आज भी खड़े हैं।’ आरजे की इस पोस्ट के शेयर करने के चंद सेकेंड में चहल ने इसे लाइक भी किया जो ये बताता है कि वो कितने फास्ट हैं...

क्या इन सब बातों से ये नहीं लगता कि RJ Mahvash युजवेंद्र और धनश्री के बीच आ गईं हैं... इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि युजवेंद्र और धनश्री के बीच तलाक की बड़ी वजह भी RJ Mahvash ही रहीं हों, क्योंकि वो डायरेक्टली तो नहीं, लेकिन इनडायरेक्टली लगातार ऐसी पोस्ट शेयर कर रही हैं, जो कहीं ना कहीं धनश्री से जुड़ी हुई होती हैं... लोगों का भी यही कहना है कि अगर मान भी लिया जाए कि इन दोनों की शादी हो गई तो इस बात की क्या गारंटी है की महवश उन्हें धोखा नहीं देंगी?

और वैसे मुझे सबसे ज़्यादा हैरानी तो इस बात से होती है कि लोग हकीकत जाने बिना सीधे धनश्री को ही तलाक के लिए कसूरवार ठहरा रहे हैं... जैसे चहल कहीं दूध के धुले हों... आखिर लोग किस बेसिस पर चहल को सही और धनश्री को ग़लत मान रहे हैं? क्या सिर्फ इसलिए कि चहल एक इंडियन क्रिकेटर हैं? एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे दिल में भी उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है क्योंकि वो हमारे देश के खिलाड़ी हैं, लेकिन इसका मतलब ये कहीं से नहीं हो जाता कि आप आंख बंद कर उनका हर चीज़ में सपोर्ट करते रहेंगे... अगर हम पुराने वायरल्स पर जाएं तो मालूम पड़ता है कि चहल ने कई लड़कियों के डीएम में जाकर उनसे बात करने की कोशिश की है... हालांकि इसका कोई सबूत नहीं है तो इसे सच भी नहीं माना जा सकता, ठीक वैसे ही जब धनश्री के खिलाफ हमारे पास कोई सबूत नहीं है तो हम उन्हें तलाक के लिए क्यों कसूरवार मान रहे हैं, यही मेरा सवाल है..

अब आप इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को ही ले लीजिए. जब इनकी शादी हुई थी, तब दोनों के बीच कितनी मोहब्बत नज़र आती थी, दोनों में कितनी कंपैटिबिलिटी दिखाई देती थी... ये एक पॉवर कपल समझा जाता था... लेकिन धीरे-धीरे ये मोहब्बत, ये कंपैटिबिलिटी खत्म होती गई... और आज आलम ये है कि दोनों तलाक की चौखट पर खड़े हुए हैं. कई रिपोर्ट्स में तो ये भी बताया गया है कि दोनों के बीच तलाक हो चुका है, बस अब अगर कुछ बाकी है तो वो एल्यूमिनी की रकम तय करना है...

पहले तो ये हवा उड़ी थी कि धनश्री ने मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर चहल से 60 करोड़ की भारी भरकम रकम की डिमांड की है... लेकिन बाद में पता चला कि ये एक कोरी अफवाह थी जिसका हकीकत से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था... हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उससे पता चलता है कि दोनों के डाइवोर्स के बाद दी जाने वाली मेंटेनेंस रकम अब फाइनल हो चुकी है... खबरों में मेंटेनेंस की रकम 4 करोड़, 75 लाख बताई जा रही है... बार एंड बेंच लीगल वेबसाइट की मानें तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ करते हुए कहा है कि दोनों पिछले ढाई साल से अलग रहे हैं और 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की बात हो गई है...

जो सबसे इंटरेस्टिंग बात इस बीच है वो ये है कि आजकल युजवेंद्र चहल के साथ खूब हैंगआउट करती हुईं देखी जाने वालीं पापुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आरजे महवश ने धनश्री और यजुवेंद्र चहल के तलाक-एलिमनी पर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं... सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज़ में उन्हें टी-शर्ट ड्रेस पहने देखा जा सकता है... ऐसे में आरजे ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही क्रिप्टिक पोस्ट लिखी है, जिसे धनश्री पर निशाना साधने से जोड़ा जा हा है... दरअसल महवश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘झूठ, लालच और फरेब से परे है…खुदा का शुक्रिया आइने आज भी खड़े हैं।’ आरजे की इस पोस्ट के शेयर करने के चंद सेकेंड में चहल ने इसे लाइक भी किया जो ये बताता है कि वो कितने फास्ट हैं...

क्या इन सब बातों से ये नहीं लगता कि RJ Mahvash युजवेंद्र और धनश्री के बीच आ गईं हैं... इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि युजवेंद्र और धनश्री के बीच तलाक की बड़ी वजह भी RJ Mahvash ही रहीं हों, क्योंकि वो डायरेक्टली तो नहीं, लेकिन इनडायरेक्टली लगातार ऐसी पोस्ट शेयर कर रही हैं, जो कहीं ना कहीं धनश्री से जुड़ी हुई होती हैं... लोगों का भी यही कहना है कि अगर मान भी लिया जाए कि इन दोनों की शादी हो गई तो इस बात की क्या गारंटी है की महवश उन्हें धोखा नहीं देंगी?

और वैसे मुझे सबसे ज़्यादा हैरानी तो इस बात से होती है कि लोग हकीकत जाने बिना सीधे धनश्री को ही तलाक के लिए कसूरवार ठहरा रहे हैं... जैसे चहल कहीं दूध के धुले हों... आखिर लोग किस बेसिस पर चहल को सही और धनश्री को ग़लत मान रहे हैं? क्या सिर्फ इसलिए कि चहल एक इंडियन क्रिकेटर हैं? एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे दिल में भी उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है क्योंकि वो हमारे देश के खिलाड़ी हैं, लेकिन इसका मतलब ये कहीं से नहीं हो जाता कि आप आंख बंद कर उनका हर चीज़ में सपोर्ट करते रहेंगे... अगर हम पुराने वायरल्स पर जाएं तो मालूम पड़ता है कि चहल ने कई लड़कियों के डीएम में जाकर उनसे बात करने की कोशिश की है... हालांकि इसका कोई सबूत नहीं है तो इसे सच भी नहीं माना जा सकता, ठीक वैसे ही जब धनश्री के खिलाफ हमारे पास कोई सबूत नहीं है तो हम उन्हें तलाक के लिए क्यों कसूरवार मान रहे हैं, यही मेरा सवाल है..

Tags