टुमुर्की में हैदरी सेवाकेंद्र पेट्रोल पंप का शुभारंभ
 

Inauguration of Haidri Seva Kendra Petrol Pump in Tumurki
Inauguration of Haidri Seva Kendra Petrol Pump in Tumurki
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) टुमुर्की में आज हैदरी सेवाकेंद्र पेट्रोल पंप का शुभारंभ मशरूर खां ने किया।  इस अवसर पर मित्र परिवार के संस्थापक अनुराग श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मित्र परिवार सदस्यों के साथ मित्र परिवार " के प्रमुख सदस्य मुजीब खां के नव व्यापार प्रतिष्ठान हैदरी किसान सेवा केन्द्र (पेट्रोल पंप ) के शुभारम्भ कार्यक्रम में सहभागिता एक सुअवसर रहा।
 
समस्त मित्र परिवार की ओर से मुजीब  को नव व्यापार की बहुत बहुत बधाई ईश्वर आप को दिन प्रतिदिन इसी प्रकार ऊंचाईया प्रदान करे। शिक्षक नेता प्रभाकर बाजपेयी ने बताया कि उद्यम से ही जीवन प्रगति की ओर अग्रसर होता है।समाजसेवी अंबरीष कुमार सक्सेना ने कहा कि व्यवसाय जीवकोपारजन का एक महत्वपूर्ण साधन है।इस मौके पर संरक्षक मशरुर खां,सीतापुर के कमल, संजय अग्निहोत्री सहित ग्रामीण अंचल के तमाम लोग मौजूद रहे।

Share this story