Powered by myUpchar
IAS Puja Khedkar News: जानिए क्या है आईएएस पूजा खेडकर से जुड़ा पूरा विवाद

पूजा खेडकर से जुड़ा विवाद कहां से शुरू हुआ और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ
अब तक शायद आपको समझ में आ गया होगा कि हम आईएएस पूजा खेडकर की बात कर रहे हैं... जो इन दिनों खूब चर्चा में हैं... पूजा खेडकर से जुड़ा विवाद कहां से शुरू हुआ और अब तक इसमें क्या-क्या हुआ है. चलिए आपको डीटेल में बताते हैं..वीआईपी नंबर प्लेट वाली एक ऑफिशियल कार, क्वार्टर और sufficient staff के साथ एक अलग केबिन..यहीं से इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई थी, जब ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ने कलेक्टर ऑफिस से विशेष सुविधा मांगी, जो प्रोबेशन पीरियड के दौरान एक अधिकारी को नहीं मिलते हैं... सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद एक नियमित तबादले के मामले के रूप में शुरू हुआ, जिससे उनके Disability Certificate और Selection Criteria के अलावा कई और मुद्दों के बारे में कई सवाल उठे... तो चलिए आपको बताते हैं कि पूजा खेडकर को लेकर पिछले कुछ दिनों में किस तरह से विवाद सामने आया है.
वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी प्राइवेट ऑडी कार का भी इस्तेमाल किया
पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और वो उस समय चर्चा में आई थीं, जब महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद उनका तबादला पुणे से वाशिम कर दिया था..प्रोबेशन पीरियड के दौरान उनको पुणे में एडीएम के तौर में Appointment मिली थी. इस दौरान उन्होंने लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी प्राइवेट ऑडी कार का भी इस्तेमाल किया... उनकी प्राइवेट कार पर महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड भी लगा हुआ था... सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में खेडकर को लाल-नीली बत्ती वाली लग्जरी गाड़ी में पुणे जिला परिषद कार्यालय पहुंचते हुए देखा गया.
जैसे ही पूजा खेडकर का वीडियो वायरल हुआ, उनको पुणे कलेक्टर कार्यालय से वाशिम transferred कर दिया गया.अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कलेक्टर की रिपोर्ट के बेस पर ट्रांसफर किया गया था, जिसमें कहा गया था कि खेडकर ने 'special privilege' मांगे थे, जो एक आईएएस प्रोबेशनरी अधिकारी को नहीं दिए जाते हैं... इसके बाद पूजा खेडकर के कई विवाद सामने आ गए.
पूजा खेडकर का यूपीएससी सेलेक्शन को लेकर भी विवाद सामने आने लगा
ट्रांसफर के बाद ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर का यूपीएससी सेलेक्शन को लेकर भी विवाद सामने आने लगा... उन पर आरोप है कि उन्होंने disability और OBC Reservation Quota का ग़लत इस्तेमाल करके आईएएस में Post हासिल किया... महाराष्ट्र के ओबीसी कल्याण मंत्री अतुल सावे ने पूजा खेडकर के ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर से होने के दावे के जांच की घोषणा की, जिसके बाद खेडकर की मुश्किलें बढ़ गईं... आपको बता दें कि यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए उन्होंने खुद को ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर से related बताया था...
एक और बात, यूपीएससी के नियमों के मुताबिक, किसी परिवार की Income अगर 8 लाख से कम होती है, तभी उसे Non Creamy Layer की Category में रखा जाता है... जबकि उनके फादर ने हाल ही में अहमदनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर दिए चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपये दिखाई थी.
फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र के अलावा फर्जी disability certificate जमा किया
इसके अलावा पूजा खेडकर ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी ओबीसी प्रमाण पत्र के अलावा फर्जी disability certificate जमा किया... कई रिपोर्ट में Signal मिलता है कि उन्होंने मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र यानी कि Mental illness Certificate भी पेश किया... अप्रैल 2022 में पूजा को अपने Disability Certificate के Verification के लिए दिल्ली के एम्स में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन वो कोविड-19 Infection का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं... खेडकर पर आरोप है कि वो 'बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति यानी PwBD Category में IAS के लिए सेलेक्ट होने के बावजूद अपनी Disability confirmation के लिए Compulsory Medical Test में बार-बार Present होने में Fail रहीं.
disability के अलावा ओबीसी कोटा में हेराफेरी करने के लिए विवादों में फंसी पूजा खेडकर
अब तक सत्ता के ग़लत इस्तेमाल और disability के अलावा ओबीसी कोटा में हेराफेरी करने के लिए विवादों में फंसी पूजा खेडकर अब एक नए मुसीबत में फंस गई हैं, क्योंकि उनकी तरफ से दो अलग-अलग नामों खेडकर पूजा दिलीप राव और पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर का इस्तेमाल सिविल सेवा परीक्षा के दौरान किया गया था...
और तो और, पूजा खेडकर पर विवाद बढ़ने के बीच उनकी मां का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो पिस्टल लहराते हुए किसानों को धमकाते नजर आ रही हैं... हालांकि, वीडियो पिछले साल 5 जून का है, जब वो बाउंसर्स के साथ जमीन के मालिकाना हक के विवाद को लेकर किसानों से बहस के दौरान पिस्तौल लहराते हुए दिख रही हैं... एक किसान को धमकाने के आरोप में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनके माता-पिता फरार हैं... पुणे पुलिस की अलग-अलग टीमें पूजा की मां मनोरमा खेडकर के बानेर बंगले पर गई, लेकिन संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद कोई feedback नहीं मिली.