आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैचों के लिए ऑफिशियल के शेड्यूल की घोषणा

Official schedule announced for ICC Champions Trophy group stage matches
 
Official schedule announced for ICC Champions Trophy group stage matches

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैचों के लिए ऑफिशियल के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस शेड्यूल को जारी किया है

इस शेड्यूल में यह बताया है कि किसी मैच में कौन अंपायर और रेफरी होंगे। हालांकि, यह शेड्यूल सिर्फ ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए है। 

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला कराची में खेला जाएगा।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेलने जाने वाले पहले मैच के लिए मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और शफुद्दौला इब्ने शाहिद होंगे। 
वहीं टीवी अंपायर की भूमिका में जोएल विल्सन होंगे जबकि फोर्थ अंपायर के लिए एलेक्स वार्फ का नामा है। वहीं इस मुकाबले के लिए एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट रेफरी की भूमिका में दिखेंगे। टूर्नामेंट का दूसरा मैच 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच है।
 इस मैच में मैदानी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और पॉल रिफेल होंगे। टीवी अंपायर के रूप में रिचर्ड इलिंगवर्थ का नाम है जबकि फोर्थ अंपायर की भूमिका में माइकल गफ होंगे और रेफरी के तौर डेविड बून का नाम है। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया के मुकाबलों के लिए मैच ऑफिशियल के नाम।
भारत बनाम बांग्लादेश, 20 फरवरी - दुबई
ऑन-फील्ड अंपायरः एड्रियन होल्डस्टॉक ...और पॉल रीफेल
टीवी अंपायरः रिचर्ड इलिंगवर्थ
चौथा अंपायरः माइकल गफ़
रेफरी: डेविड बून
पाकिस्तान बनाम भारत, 23 फरवरी - दुबई
ऑन-फील्ड अंपायरः पॉल रिफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ
टीवी अंपायरः माइकल गफ
चौथा अंपायरः एड्रियन होल्डस्टॉक
रेफरी: डेविड बून
न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2 मार्च - दुबई
ऑन-फील्ड अंपायर : माइकल गफ़ और रिचर्ड इलिंगवर्थ
टीवी अंपायरः एड्रियन होल्डस्टॉक
चौथा अंपायरः पॉल रिफ़ेल
रेफरी: डेविड बून
हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है टूर्नामेंट
बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है।
 टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई खेले जाएंगे। टीम इंडिया के अलावा बाकी के मैच पाकिस्तान में होंगे। वहीं भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ऐसी स्थिति में भी टीम इंडिया के मैच फिर दुबई में ही होंगे।

Tags