ICC T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश बाहर हुआ तो किसे देश को मिलेगा मौका?

ICC T20 World Cup 2026: Bangladesh faces the threat of elimination; ICC issues ultimatum until January 21.
 
Bangladesh

ICC T20 World Cup 2026:  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी हो चुका है और टूर्नामेंट के आगाज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। स्टेडियमों की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, लेकिन इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का रुख आईसीसी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है।

बीसीबी ने भारत में अपने निर्धारित मैच खेलने से इनकार कर दिया है और वेन्यू बदलने की मांग की है। हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट शुरू होने से ऐन पहले किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं है। अब खबर है कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक का अंतिम समय दिया है। यदि तब तक सहमति नहीं बनी, तो बांग्लादेश की टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।

भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के मुकाबले

आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने लीग मुकाबले भारत में खेलने हैं। यह बात शेड्यूल जारी होने के समय से ही स्पष्ट थी और उस वक्त बीसीबी ने इस पर सहमति जताई थी। हालांकि बाद में परिस्थितियां बदलने का हवाला देते हुए बीसीबी ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया। आईसीसी और बीसीबी के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन आईसीसी अपने फैसले पर अडिग है कि टूर्नामेंट की संरचना और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

ग्रुप बदलने की मांग भी खारिज

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह मांग भी रखी थी कि उसे ग्रुप बदलकर ग्रुप-बी में शिफ्ट किया जाए। लेकिन वहां पहले से मौजूद आयरलैंड ने ग्रुप बदलने से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में यह विकल्प भी समाप्त हो चुका है।बांग्लादेश को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेलना है। टूर्नामेंट शुरू होने में बेहद कम समय बचा है, इसलिए आईसीसी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है।

बांग्लादेश बाहर हुआ तो किसे मिलेगा मौका?

क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि बांग्लादेश 21 जनवरी तक आईसीसी की शर्तें नहीं मानता, तो उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है।टी20 वर्ल्ड कप में टीमों का चयन कई मानकों के आधार पर किया जाता है, जिसमें आईसीसी रैंकिंग अहम भूमिका निभाती है। इसी आधार पर स्कॉटलैंड बांग्लादेश की जगह उसी ग्रुप में शामिल हो सकता है।

आईसीसी के सामने सीमित विकल्प

आईसीसी की प्राथमिकता है कि टूर्नामेंट तय समय और तय ढांचे के अनुसार ही आयोजित हो। यदि बांग्लादेश अपनी मांगों पर अड़ा रहता है, तो आईसीसी के पास एकमात्र विकल्प टीम को बदलने का ही बचेगा। यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। अब सभी की नजरें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेगा या उसकी जगह कोई और टीम इतिहास रचेगी।

Tags