अगर मुझे मौका मिला तो मैं किसी अधिवक्ता का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा :रामउग्रह शुक्ला एडवोकेट

If I get a chance, I will not allow any advocate to be harassed: Ramugrah Shukla Advocate
If I get a chance, I will not allow any advocate to be harassed: Ramugrah Shukla Advocate
लखनऊ। रामउग्रह शुक्ला एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ पीठ ने कहा कि बौद्धिक विद्वान साथियों मैं राम उग्रह शुक्ल आपके बीच में बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश चुनाव में  सदस्य पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं,  मैंने शिक्षा में सुधार के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ने की शुरुआत की थी, दो बार पी. एन. बार एसोसिएशन लखनऊ में महामंत्री भी रह चुका हूँ

करोना काल में पहली लहर में लगातार 125 दिन तक औऱ दूसरी लहर में 75 दिन तक लाकडाउन में  भोजन दवाई मास्क सैनिटाइजर से बिना किसी भेद भाव से नर सेवा नारायन समझ कर किया था औऱ ये काम हम बचपन से अभी तक करता आ रहा हूँ यहाँ तक अपने मकान बनवाने के लिए रखे पैसे भी खर्च कर दिये थे करोना काल में   लोगों के बीच में सहयोग की भावना से लगातार लगे रहने से प्रभावित होकर हमारे माननीय अधिवक्ता साथियों ने मुझे अधिवक्ता हक की में लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव लड़ने हेतु प्रेरित किया  क्योंकि मैंने देखा कि जब अधिवक्ता आंदोलन चल रहा था उस समय  जिन लोगों को अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़नी थी वह राजनीतिक पार्टियों के खेमे में चलकर इस लड़ाई को कमजोर कर रहे थे,

 जिनको हमने अपनी लड़ाई लड़ने के लिए चुनकर भेजा था इससे अधिवक्ताओं की पहली बार  लड़ाई कमजोर हो गई और  इतनी बड़ी लड़ाई लड़ने के बाद भी हमको जीत हासिल नहीं हो पाई,  इसलिए आज जरूरत है कि अधिवक्ताओं की हित की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे चुने हुए सदस्य  निर्भीक ईमानदार और जुझारू प्रवृति  के चुने जाएं,   इसके लिए चुने वाले सभी 25 सदस्यों को आप लोग  निःस्वार्थ भावना से ईमानदारी से चुनिए   इसको लेकर मेरी प्रार्थना निवेदन के रूप में अंतरात्मा की आवाज पर ग्रहण कीजिये क्योंकि अगर विद्वान अधिवक्ता ही धनबल पर बिकाऊ होकर वोट देने लगेंगे तो समाज में जो संदेश जायेगा वो तो जायेगा ही लेकिन अधिवक्ताओं के लिए लड़ने वाले हमारे बार काउंसिल सदस्य भी बिकाऊ सदस्य की तरह उचित कीमत मिलने पर किसी के भी आगे झुक जायेंगे 

मैंने देखा है कि अधिकतर अधिवक्ता 5 से 10 जिला मेंटेन/मैनेज  करके चुनाव जीत लेते हैं,  क्योंकि मुझे अधिवक्ताओ की लड़ाई हक के रूप में लड़नी है और उनकी मांगों को पूर्ण करवाने के लिए संघर्ष करना है इसलिए मैं प्रदेश के सभी 75 जिलों में और जितनी तहसीलों में पहुंच पाऊं वहां तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं,  क्योंकि चुनाव लड़ने के साथ-साथ मेरा मुख्य उद्देश्य है कि अधिवक्ताओं की सही मांगों को और उनकी परेशानियों को समझना जिससे उसके निराकरण के लिए उचित कदम उठा सकूं इसके लिए हर जिले और हर तहसील तक पहुंचाना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है इसके साथ साथ मेरा दूसरा लक्ष्य है कि सभी जिलों से वोट प्राप्त किया जाये, 

1)-  सभी जिलों में अधिवक्ताओं के समस्याओं की जानकारी होना
2)-  सभी जिलों के अधिवक्ताओं से सीधा जुड़ना
3)-  सभी जिलों के अधिवक्ताओं की उचित मांगों को अपने मांग पत्र में शामिल करना
4)-  अधिवक्ता हितों के लिए पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं का एक व्यापक समूह तैयार करना
 
साथियों,  विद्वान अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में मेरा  लक्ष्य है कि इस महत्वपूर्ण चुनाव को धनबल बाहुबल और क्षेत्रीयवाद से दूर करके केवल अधिवक्ता हितों पर ही सीमित किया जाए और पूरे प्रदेश का कोई भी अधिवक्ता  बंधु हो वह अपनी बात प्रमुखता निर्भीकता के साथ रख सके मैं विश्वास दिलाता हूँ    अगर मुझे मौका मिला तो मैं किसी अधिवक्ता का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा इसके लिए मुझे किसी भी स्तर पर क्यूँ न उतरना पड़े!आप सभी लोग अपनी उचित मांगों को मुझे भेजिए जिसको मैं अपने संकल्प पत्र में शामिल कर सकूं !

 इसके लिए प्रथम चरण में मैं 35 से ज्यादा जिलों का दौरा कर चुका हूं, अलग-2 जिलों से अधिवक्ता भाइयों बहनों  और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के फोन संदेश "उनके जिले में आने के लिए" निरंतर प्राप्त हो रहें हैं और अब मुझे लगने लगा है ये चुनाव मैं नहीं अधिवक्ता साथी खुद लड़ रहें हैं!  अधिकतर जगह अधिवक्ता भाइयों और बार पदाधिकारियों  ने मुझसे कहा कि इस बार  मैं प्रथम वरीयता का वोट आपको दूंगा अगर  आप लोग मुझे इस योग्य समझेंगे और कोई भी वरीयता का वोट देंगे तो भी मैं अपने आप को धन्य समझ  पाऊंगा क्योंकि मुझे यह समर्थन  अपनी मांग पत्र पर सभी अधिवक्ताओं की मुहर चाहिए वह भी निःस्वार्थ,  *लेकिन जितने लोगों से मिलना हुआ हो या जो भी बहन भाई आदरणीय/आदरणीया  मेरा संदेश पढ़ रहें हों  सबसे मेरा अनुरोध रहा है और है  भी  कि अपना एक वोट  (चाहे जिस वरीयता पर हो) मुझे  अधिवक्ता हित की लड़ाई के लिए अवश्य दें  जिससे मैं अपने संकल्प में कामयाब हो सकूं और आपकी लड़ाई को पूरा कर सकूं!

Share this story