यदि हम व्यापारियों की गाड़ियां शहीद पथ से आने-जाने दिया जाए तो आसानी होगी

If the vehicles of our traders are allowed to travel through Shaheed Path, it will be easier
 
If the vehicles of our traders are allowed to travel through Shaheed Path, it will be easier
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सूर्या होटल सुल्तानपुर रोड पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की एक खास बैठक संपन्न हुई जिसमें व्यापारियों ने यातायात संबंधी समस्याओं को बताते हुए कहा  कि दुकान से खरीद और बिक्री के माल को ले जाने आने वाली गाड़ी को यातायात पुलिस द्वारा शहीद पथ से न तो जाने दिया जाता है

न आने दिया जाता है यहां तक की रिक्शा डाला एवं छोटा डाला को भी यातायात की पुलिस नहीं जाने देती है जिससे क्षेत्र की कई मार्केट के व्यापारियों के व्यापार पर बहुत गलत असर पड़ा है जैसे खुरदही अर्जुन गंज गोसाईगंज गोमती नगर विस्तार फैजाबाद रोड इंदिरा नगर के व्यापारियों को माल भेजने के लिए छोटी गाड़ियों को भी कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है

इससे शहर के अंदर ट्रैफिक की समस्या अत्यधिक उत्पन्न हो जाती है  यदि हम व्यापारियों की गाड़ियां शहीद पथ से आने-जाने दिया जाए तो व्यापारियों के लिए भी आसानी होगी और यातायात पुलिस की भी समस्या कम हो जाएगीl  इस मौके पर उपस्थित संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शुक्ला युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गौरव द्विवेदी लखनऊ मंडल प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी लखनऊ जिला प्रभारी प्रवीण मणि त्रिपाठी अध्यक्ष धर्मराज यादव संगठन मंत्री।

राजेंद्र शुक्ला बैजनाथ दुबे नितिन सचान पवन कुमार यादव इत्यादि बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे सुरेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा व्यापारियों की  समस्याओं का समाधान कराया जाएगा संगठन के मुखिया अंजनी कुमार पांडे ने ट्रैफिक पुलिस डी सी पी  प्रबल सिंह से फोन पर बात की प्रबल सिंह ने आश्वासन दिया व्यापारियों के साथ एक बैठक करके उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।

Tags