भारत-पाकिस्तान दोनों मुल्कों से गाली खा रहे IIT Baba

IIT Baba is being abused by both India and Pakistan
 
भारत-पाकिस्तान दोनों मुल्कों से गाली खा रहे IIT Baba

ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो चारों तरफ से उठ रहे हैं उठने लाज़मी भी हैं.भाई  अब एक बाबा जिन्होंने अभी-अभी शोहरत हासिल करनी शुरू की है, वो टीम इंडिया और विराट कोहली की काबिलियत पर सवाल उठाने लगेंगे तो नतीजा तो बुरा ही होगा टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की ओर अपनी राहें मजबूत कर ली हैं |

विराट कोहली ने इस मुकाबले में नॉट आउट 100 रन की हैरतअंगेज़ पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई.पाकिस्तान के दिए गए 242 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया. और इसी जीत के साथ ही आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत इस मैच में हार जाएगा.
 

भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले से चर्चा में आए IIT बाबा ने एक दिल तोड़ने वाली भविष्यवाणी की थी... मैच से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा थाइसमें उन्होंने टीम इंडिया को लेकर दावा किया था कि वो किसी भी कीमत पर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं जीतने वाली है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा था कि विराट कोहली और सबको बोल दो कि एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दो और जीत के दिखा दो मैंने मना कर दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी, अब क्या भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो, देखा जाएगा.

बाबा की इस भविष्यवाणी पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिले थे. कोई उनकी इस भविष्यवाणी को पूरी तरह से बेबुनियाद बता रहा था तो कोई उनकी इस भविष्यवाणी के बाद टीम इंडिया की हार को लेकर डर भी गया था... हालांकि जब मैच खत्म हुआ और टीम इंडिया ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए, तब जाकर बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई.

मतलब पहले तो उन्होंने जो टीम इंडिया के हारने की बात कही थी वो गलत साबित हुई और दूसरी जो उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा था कि विराट चाहे जितना ज़ोर लगा लें लेकिन वो टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाएंगे, उनका ये दावा भी ग़लत साबित हुआ क्योंकि विराट ने अपने बल्ले से जो जवाब दिया है, वो बाबा को पूरी ज़िंदगी याद रहेगा , वैसे अपनी भविष्यवाणी ग़लत साबित होने के बाद आईआईटी बाबा ने माफी मांग ली है, उन्होंने वीडियो बना कर कहा है कि मैं तो कुछ भी बकवास करता रहता हूं, इतना सीरियस मत हुआ करो.

अब बाबा जी जितनी माफी मांगे, उन्होंने एक उड़ता तीर अपने सीने में ले लिया है. अब चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर उनको लेकर क्या बातें कही जा रही हैं. ज़्यादातर लोग तो यही बोल रहे हैं कि इस भविष्यवाणी के बाद बाबा का करियर खत्म.वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि विराट कोहली ने बाबा का चैलेंज सीरियसली ले लिया था. इसके अलावा कुछ ऐसे भी है जो कह रहे हैं कि इंजीनियर हर फील्ड में फेल हो जाते हैं. हालांकि इन सारी कोमेंट्स के बीच, एक कोमेंट ऐसा भी है जो बड़ा लॉजिकल है. एक साहब लिख रहे हैं कि अगर इंडिया वाकई हार जाती तो सारी दुनिया इनके कदमों में होती.

सही बात, हम सबको मालूम है कि हमारे देश में लोगों को लॉजिक से ज़्यादा मैजिक पसंद आता है, लॉजिक में उन्हें ज़रा भी नहीं विश्वास लेकिन मैजिक में अंधा भरोसा, यही वजह है कि हमारे देश में साइंटिस्ट से ज़्यादा बाबा फेमस हैं, और अगर गलती से टीम इंडिया ये मैच हार जाती और बाबा की भविष्यवाणी सही हो जाती, तब लोग क्या करते? भई मुझे तो लगता है कि मार्केट में चल रहे सारे बाबा इनके आगे फेल हो जाते और सोशल मीडिया पर इनको ऐसी पॉज़िटिव हाइक मिलती कि सब तरफ सिर्फ यही दिखाई देते. आप भी कोमेंट करके बताइए कि अगर बाबा की भविष्यवाणी सही होती तो क्या सीन होता

Tags