Powered by myUpchar

यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, ब्लड शुगर, बीएमआई जैसी महत्वपूर्ण जांचों ने ग्राहकों के स्वास्थ्य को परखा

Important tests like Uric Acid, Cholesterol, Calcium, Blood Sugar, BMI check the health of the customers
 
Important tests like Uric Acid, Cholesterol, Calcium, Blood Sugar, BMI check the health of the customers
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, लखनऊ में लुलु मॉल ने मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल के साथ मिलकर एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। यह हेल्थ चेकअप कैंप दोपहर 11 बजे से शाम 7 बजे तक लुलु मॉल परिसर में आयोजित किया गया था।

इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में मॉल में आए कस्टमर्स एवं रिटेलर्स की निःशुल्क जांच एवं उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी परामर्श दिया गया। इस कैंप का उद्देश्य नियमित रूप से जरुरी जांचों के महत्व को बढ़ावा देना था। कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई जैसी कई महत्वपूर्ण जांचों के साथ साथ आंखों और दांतों का फ्री चेकअप, जीवनशैली को कैसे बेहतर बनाए उसके के लिए एक जागरूकता सत्र, फिजीओथेरेपी कंसल्टेशन एवं यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, ब्लड शुगर में कोई एक टेस्ट बिल्कुल फ्री किया गया। मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल के योग्य चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सभी जांचे की गई और उनसे सम्बंधित परामर्श कस्टमर्स एवं रिटेलर्स को दिए गए।

हेल्थ चेकअप कैंप में बड़ी संख्या में कस्टमर्स और रिटेलर्स ने भाग लिया, जिसमें सभी उम्र एवं वर्ग के कस्टमर्स एवं रिटेलर्स मौजूद थे। यह कार्यक्रम काफी सफल रहा और कस्टमर द्वारा इस कार्यक्रम के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया भी प्राप्त हुई। लुलु मॉल, लखनऊ के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल के समर्थन और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मॉल में इस तरह का आयोजन होना हमारे लिए हर्ष कि बात है, और हमें उम्मीद है कि हमारा यह कदम कस्टमर्स एवं रिटेलर्स को उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने और नियमित जांच को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”

लखनऊ में लुलु मॉल द्वारा आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन का एक मात्र उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना और नियमित रूप से स्वास्थ्य से सम्बंधित जांच के महत्व के बारे में रिटेलर्स और कस्टमर्स को आगाह करना था । इस हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन के पीछे लुलु मॉल और मैक्स हेल्थकेयर अस्पताल दोनों का एक मात्र उद्देश्य मॉल में आए कस्टमर्स एवं रिटेलर्स को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

Tags