डीजीपी उत्तर प्रदेश और सेंट्रल कमान के जीओसी-इन-सी के बीच महत्वपूर्ण बैठक

Important meeting between DGP Uttar Pradesh and GOC-in-C of Central Command
 
Important meeting between DGP Uttar Pradesh and GOC-in-C of Central Command

लखनऊ डेस्क (आर. एल. पांडेय):

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में भारतीय सेना की सेंट्रल कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस बैठक के दौरान दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच पुलिस और सेना के बीच समन्वय को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। खास तौर पर रीयल-टाइम इंटेलिजेंस साझा करने, संयुक्त प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल विकसित करने और आपदा प्रबंधन में सहयोग को और प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी एजेंसियों के बीच बाधारहित सहयोग और तालमेल को सुनिश्चित किया जाएगा। दोनों पक्षों ने इस दिशा में अपनी साझा प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में ऐसे संवाद को जारी रखने की सहमति जताई।

Tags