एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में नियंता मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
एमएलके पीजी कॉलेज, बलरामपुर में सोमवार को नियंता मंडल की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. पी. पाण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य नियंता प्रो. वीणा सिंह ने की। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के हितों की रक्षा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे पूरी गंभीरता से निभाया जाना चाहिए।

प्रो. वीणा सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में स्थापित शिकायत पेटिका का नियमित निरीक्षण किया जाए तथा छात्रों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि परिसर में अनुशासन बना रहे, लेकिन किसी भी छात्र के आवश्यक शैक्षणिक कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में नियंता मंडल के सदस्य डॉ. दिनेश कुमार मौर्य, डॉ. वीर प्रताप, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, डॉ. अर्चना शुक्ला, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. के. के. सिंह, डॉ. दिनेश तिवारी, राहुल कुमार एवं डॉ. विनीय कुमार उपस्थित रहे।
