Powered by myUpchar
आईएमएस, लखनऊ विश्वविद्यालय ने दो दिवसीय जॉब फेयर का सफलतापूर्वक आयोजन किया
IMS, Lucknow University successfully organizes two-day job fair
Wed, 17 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस), प्लेसमेंट सेल ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के साथ मिलकर माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और ओएसडी आईएमएस प्रोफेसर विनीता काचर के मार्गदर्शन में जॉब फेयर का आयोजन किया।
दूसरे दिन भाग लेने वाली कंपनियों में ए के इंफ्रा रियल्टी, केनरा एचएसबीसी, वा वा फूड्स, अरोड़ा फूड्स, एमएमए मैट्रिक्स जिम, ऐस लेबल्स और ग्रीन फ्लेम्स शामिल हैं। जॉब फेयर में लगभग 20 से अधिक भर्तीकर्ता कंपनियों ने भाग लिया।कंपनियों ने पहले राउंड के इंटरव्यू में करीब 60 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया। भर्तीकर्ताओं द्वारा अंतिम चयन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। विद्यार्थी अंतिम चयन जानने को काफी उत्सुक थे। कंपनियों ने छात्रों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की भी पेशकश की। कार्यक्रम का संचालन श्री सौरव बनर्जी ने किया।