बलरामपुर में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य इंडोर गेम का अभ्यास कराया गया

इस इंडोर गेम के अभ्यास के दौरान खेल अध्यापक अमित राणा नें जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को शतरंज व लूडो इत्यादि इंडोर गेम खेलने से संज्ञानात्मक कौशल, एकाग्रता तेजी से बढ़ता है। इस प्रकार के खेल को खेलने से हमें चोट लगने का जोखिम कम होता है व पारवारिक सदस्यों के बीच सामाजिक सम्पर्क भी बढ़ता है। इस खेल को खेलने के लिए हमें अपने घर या स्थानीय इंडोर जगह का चुनाव कर सकते है। शतरंज एक ऐसा खेल है जिसमें भरपूर बुद्धि का उपयोग होता है और हम जितना ज्यादा अपने मस्तिष्क का उपयोग करेंगे उतना ही अधिक हमारे मास्तिष्क का विकास होता है।

इस खेल का मुख्य लक्ष्य शह और मात देना होता है। साथ ही लूडो बोर्ड पर खेला जाने वाला एक रणनीति खेल है जिसे दो, तीन या चार लोग खेलते है। हर प्लेयर को अपने रंग की गोटी को सभी खानों से निकालते हुए होम तक पहुंचाना होता है। 6 या 1 नंबर आने पर ही गोटी खुलती है और अगर कोई बराबर आ गया तो वह कट जाती है। लूडो नियम खेल को और भी चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प बनाता है।
