बलरामपुर में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य इंडोर गेम का अभ्यास कराया गया

Indoor game practice was conducted between junior class and senior class students in Balrampur.
 
Indoor game practice was conducted between junior class and senior class students in Balrampur.
बलरामपुर। बुधवार को पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य इंडोर गेम का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय की संरक्षता में विद्यालय के खेल अध्यापक अमित राणा ने छात्र-छात्राओं को शतरंज व लूडो को खेलने की विधि को बताया, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।  

Yy

इस इंडोर गेम के अभ्यास के दौरान खेल अध्यापक अमित राणा नें जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को शतरंज व लूडो इत्यादि इंडोर गेम खेलने से संज्ञानात्मक कौशल, एकाग्रता तेजी से बढ़ता है। इस प्रकार के खेल को खेलने से हमें चोट लगने का जोखिम कम होता है व पारवारिक सदस्यों के बीच सामाजिक सम्पर्क भी बढ़ता है। इस खेल को खेलने के लिए हमें अपने घर या स्थानीय इंडोर जगह का चुनाव कर सकते है। शतरंज एक ऐसा खेल है जिसमें भरपूर बुद्धि का उपयोग होता है और हम जितना ज्यादा अपने मस्तिष्क का उपयोग करेंगे उतना ही अधिक हमारे मास्तिष्क का विकास होता है।

Yy

इस खेल का मुख्य लक्ष्य शह और मात देना होता है। साथ ही लूडो बोर्ड पर खेला जाने वाला एक रणनीति खेल है जिसे दो, तीन या चार लोग खेलते है। हर प्लेयर को अपने रंग की गोटी को सभी खानों से निकालते हुए होम तक पहुंचाना होता है। 6 या 1 नंबर आने पर ही गोटी खुलती है और अगर कोई बराबर आ गया तो वह कट जाती है। लूडो नियम खेल को और भी चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प बनाता है।    

इंडोर गेम के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में जूनियर वर्ग से रत्नप्रिया, आकर्ष, मानवी, लवन्या, अर्जुन, श्लोक, धैर्य प्रताप, अनुष्का, कार्तिकेय, जरताब आदि तथा सीनियर वर्ग से आराध्या, ईशान आदि नें उत्साहपूर्वक बढ-चढ कर प्रतिभाग किया।
इंडोर गेम के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन व प्रशंसा करते हुए बताया कि खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती है साथ ही खेल से हम स्वस्थ रहते है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापक/अध्यापिका हर्षित यादव, किरन मिश्रा, वैष्णवी श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चैहान, नेहा श्रीवास्तव, उमा तिवारी, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Tags