बलरामपुर में ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान के तहत प्रशासन की सख्ती, भारी जुर्माना वसूला गया

In Balrampur, the administration enforced strict measures under the 'No Helmet - No Fuel' campaign, levying heavy fines.
 
In Balrampur, the administration enforced strict measures under the 'No Helmet - No Fuel' campaign, levying heavy fines.

बलरामपुर।   सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के नौवें दिन जनपद बलरामपुर में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बृजेश के नेतृत्व में जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। जागरूकता के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर प्रवर्तन कार्रवाई भी की गई।

dghf

यातायात प्रभारी श्री उमेश सिंह ने अपनी टीम के साथ पेट्रोल पंपों एवं प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट पाए जाने पर 110 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 6 चालकों तथा बिना वैध बीमा के 12 वाहनों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की गई।आज की इस संयुक्त कार्रवाई में परिवहन विभाग द्वारा कुल एक लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।

ghf

अधिकारियों ने अभियान के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता और उसके जीवनरक्षक महत्व के बारे में बताया तथा सभी को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क पर लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Tags