दीक्षांत समारोह की तैयारी में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर निगम को भी इस आयोजन के संबंध में अवगत करा दिया जाय

In preparation for the convocation ceremony, the police administration, district administration and municipal corporation should also be informed about this event

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के मंथन कक्ष में माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने 67वें दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए एक बैठक की।

 इस समारोह के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इस बैठक में उक्त समिति से संबंधित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। कुलपति जी ने दीक्षांत समारोह के लिए पंडाल की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।

संबंधित लोगों ने पंडाल में बैठने की व्यवस्था, मंच की व्यवस्था और उसकी साज-सज्जा तथा पंडाल और परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले एनसीसी कैडेट्स एवं स्वयं सेवकों के बारे में जानकारी दी।

इसके साथ ही कुलपति जी ने निर्देश दिए कि दीक्षांत समारोह की तैयारी में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और नगर निगम को भी इस आयोजन के संबंध में अवगत करा दिया जाय। कुलानुशासक प्रो राकेश द्विवेदी ने बताया की सभी को पत्र भेजा जा चुका है।

इसी के साथ कुलपति जी ने महामहिम श्री राज्यपाल के आगमन एवं प्रस्थान और पदकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उसको बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

Share this story