चेकिंग में 43 वाहनों का चालान कर पढ़ाया गया नियमों का पाठ
During checking, 43 vehicles were challaned and rules were taught
Mon, 20 Jan 2025

बलरामपुर। सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरुकता के लिए जिससे सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके, प्रदेश स्तर पर एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज सोमवार को सहायक संभागीय अधिकारी बृजेश एवं यात्रीकार अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर ओवरलोडिंग, गलत नंबर प्लेट, सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों, रेट्रो रिफ्लेक्टिव ना लगाए हुए वाहनों की चेकिंग की गई।
जिसके अंतर्गत अनधिकृत रूप से संचालित पाई जाने पर दो वाहनों को निरुद्ध किया गया। वहीं सड़क पर अवैध रूप से खड़े पांच वाहन, बिना रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगे तीन वाहन, बिना एचएसआरपी के 12 वाहन तथा बिना हेलमेट के वाहन संचालन में 21 वाहन, इस प्रकार कुल 43 वाहनों का चालान किया गया। इसी के साथ दो वाहन निरुद्ध किया गया।
अधिकारियों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को एवं पीछे बैठी सवारी को हेलमेट पहनकर वाहन संचालन हेतु जागरूक किया गया। चार पहिया एवं व्यवसायिक वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर के संचालन हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही वाहन चालकों को मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से संभावित दुर्घटना होने से सावधान किया गया।