पद्मश्री बाबा योगेंन्द्र जी की स्मृति में २६ मई को विभा जी एवं उनकी मंचीय कला टोली सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

 
A program will be organized by Vibha ji and her stage art team members on 26 May in memory of Padmashri Baba Yogendra ji
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। संस्कार भारती, अवध प्रांत की प्रांतीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने की

जबकि इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रमुख देवेन्द्र जी एवं उत्तर प्रदेश के सह महामंत्री गिरीश चंद्र जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में प्रांत स्तर के सभी पदाधिकारीगण एवं विशेष आमंत्रित सदस्यगण शामिल हुए।मंचीय कला संयोजिका (अवध प्रांत) की ओर से मैं स्वयं वंहा उपस्थित रही अगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर बैठक में प्रस्तुत की तथा
पद्मश्री बाबा योगेंन्द्र जी की स्मृति में २६ मई को विभा जी एवं उनकी मंचीय कला टोली सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । बैठक में विनीत जी ने दृष्य कला संयोजक विनीत जी ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।

Tags