उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट "Beyond the Badge" के सातवें एपिसोड में हिन्दी फिल्म सिनेमा के मशहूर अभिनेता शेखर सुमन द्वारा महाकुम्भ भ्रमण सहित अपने जीवन के अनुभव एवं विचारों को साझा किया गया

In the seventh episode of Uttar Pradesh Police's podcast "Beyond the Badge", famous Hindi film actor Shekhar Suman shared his life experiences and thoughts, including his visit to Maha Kumbh.
 
In the seventh episode of Uttar Pradesh Police's podcast "Beyond the Badge", famous Hindi film actor Shekhar Suman shared his life experiences and thoughts, including his visit to Maha Kumbh.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।पुलिस महानिदेशक उ0प्र0,  प्रशान्त कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए उ0प्र0 पुलिस द्वारा “Beyond the Badge”नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। उक्त पॉडकास्ट के सातवें एपिसोड में महाकुम्भ भ्रमण हेतु आए हिन्दी फिल्म सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेतता श्री शेखर सुमन द्वारा अपने जीवन एवं भ्रमण के अनुभवों को साझा किया गया।


श्री शेखर सुमन के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के पॉडकास्ट को बधाई देते हुए कहा गया कि *इस पॉडकास्ट के माध्यम से पुलिस के बारे में जो एक नकारात्मक पूर्वधारणा है कि पुलिस पकड़ेगी, मारेगी, जेल में बंद करेगी, यह धारणा बदली जा सकती है, क्योंकि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, हमारी देखभाल के लिए है। समाज सुचारू रूप से, सुरक्षित रूप से चल सके, इसलिए पुलिस बनाई गई है। अतः मैं सभी पुलिसकर्मियों, सभी जवान और किसानों को सलाम करता हूं जो अपनी सुख सुविधा से निकलकर देश सेवा में लगे हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा महाकुंभ की व्यवस्था, वहां की सुरक्षा, साफ-सफाई के लिए इसमें लगे सभी पुलिसजन, सफाई कर्मी, प्रशासनिक अधिकारियों को सलाम करते हुए कहा गया कि दिन-रात कड़ी मेहनत करके जो इस कुंभ का आयोजन किया गया है, उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाइयां।


श्री शेखर सुमन जी के द्वारा बताया गया कि महाकुंभ को लेकर जो सोशल मीडिया पर नकारात्मक बातें प्रसारित की जा रही थी, उसको देखकर यहां पर नहीं आने की दो हजार बातें थी, किन्तु यहां पर सपरिवार आकर मैंने सिर्फ और सिर्फ अच्छाई देखी है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मैं महाकुंभ से बहुत ही तृप्त होकर जा रहा हूं।महाकुंभ में की गई व्यवस्था को प्रशंसनीय बताते हुए उनके द्वारा कहा गया कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी इस महाकुम्भ की महाकल्पना अद्भुत, अकल्पनीय और प्रशंसनीय है, पूरी दुनिया में इस तरह की सुव्यवस्थित व्यवस्था कोई नहीं कर सकता, बल्कि इतनी बढ़िया व्यवस्था की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है, पूरी दुनिया में इस प्रकार की अनुभूति कभी नहीं हुई ।


श्री शेखर सुमन जी के द्वारा महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों के आने के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि हम सब भाग्यशाली हैं कि इस युग में पैदा हुए जहां हमने इस महाकुंभ के बारे में देखा सुना और महसूस किया, अगर मैं यहां पर नहीं आ पाता तो अपने आप को जीवन भर माफ नहीं कर पाता और यह भी बताया गया कि जो यहां पर दुर्भाग्य से नहीं आ पाया है वह परेशान न हो क्योंकि आपके सुख के लिए दुआ करते हुए भी हमने डुबकी लगाई है, और यह प्रार्थना करते हैं कि आप लोग भी खुश रहें और स्वस्थ रहें।


महाकुंभ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के संबंध में चर्चा करते हुए श्री शेखर सुमन  के द्वारा बताया गया कि 70 हजार पुलिसकर्मियों ने लगभग आधे देश की जनता को मैनेज कर लिया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य इतनी बड़ी संख्या में लोग आए, उनके लिए की गई व्यवस्था अद्भुत है, इसके लिए जितनी भी बधाई की जाए वह कम है, उनके द्वारा पुलिस महानिदेशक  प्रशांत कुमार जी की विशेष रूप से तारीफ करते हुए कहा कि यहां लगे एक-एक पुलिसकर्मी जो दिन रात खड़े होकर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं उनको सलाम करते हुए कहा गया कि, मैं यह समझ ही नहीं सकता कि *कोई देश ऐसा कर सकता है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया, वह कहीं और हो नहीं हो सकता, यह अद्भुत है। 


श्री शेखर सुमन जी के द्वारा उक्त पॉडकास्ट में अपने आने वाले प्रोजेक्ट, खाली वक्त में किये जाने वाले काम, अपने को स्वस्थ रखने के लिए किए जाने वाले काम के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गयी।अन्त में श्री शेखर सुमन जी के द्वारा दर्शकों को प्यार का संदेश देते हुए आपस में प्यार बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया एवं *खाकी के बारे में कहा गया कि यह एक वर्दी ही नहीं है, यह सिर्फ एक रंग ही नहीं है, यह बलिदान है त्याग है, एक जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी को आप लोगों ने इतनी खूबसूरती इतनी सुंदरता से निभाया है कि यह देश, हमारा भारत देश हमेशा आप लोगों का आभारी रहेगा

Tags