छावनी परिषद् अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्‌घाटन 

Inauguration of Dialysis Unit in Cantonment Board Hospital

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। जी.एस. राजेश्वरन, महानिदेशक रक्षा संपदा के करकमलों द्वारा किया गया। यह डायलिसिस यूनिट हंस फाउंडेशन द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत स्थापित की गई है। इस आधुनिक डायलिसिस यूनिट के उ‌द्घाटन से किडनी रोगियों को हीमो डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह यूनिट अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और मरीजों को निशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी।

उ‌द्घाटन के पश्चात्, श्री जी.एस. राजेश्वरन ने अस्पताल परिसर में लगे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम केअंतर्गत विभिन्न स्टॉलों का भी दौरा किया, जिनमें वेस्ट टू आर्ट गैलरी, ई-वेस्ट बैंक, प्लास्टिक बैंक, औरबैंक डिजिटल साक्षरता स्टॉल प्रमुख रहे। ई-वेस्ट बैंक और प्लास्टिक बैंक का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षणको बढ़ावा देना और पुनर्चक्रण के महत्व पर जोर देना था।

इन बैंकों के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक कचरेऔर प्लास्टिक कचरे का सही तरीके से निपटारा करने की जानकारी दी गई। सफाई मित्र सुरक्षा शिविरके अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई, जोसफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए चलाई जा रही है।श्री जी.एस. राजेश्वरन ने इन सभी कार्यक्रम की सराहना की और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभागों की सराहना भी की।

Share this story