लखनऊ में आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के प्रादेशिक कार्यालय का शुभारंभ

लखनऊ डेस्क (आर. एल. पांडेय)। राजधानी लखनऊ में आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रविवार को पूजा-पाठ के साथ किया गया। यह कार्यालय एस. के. आर्चिड अपार्टमेंट, बाबू बिहारी मार्ग (नियर योजना भवन) में स्थित है। कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
नेतृत्व की प्रेरणा और आगामी चुनावों की तैयारी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा:“अब समय आ गया है कि संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत बनाया जाए। सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पार्टी को आगे बढ़ाने में जुट जाएं।” राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा:“पार्टी के कार्यकर्ता ही असली शक्ति हैं। हमें पंचायत चुनाव से लेकर 2027 के विधानसभा चुनाव तक पूरी ताकत के साथ लड़ना है। हमारा लक्ष्य है कि चौहान समाज सहित हर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज को सदन तक पहुँचाया जाए।”
सरकार पर निशाना और सामाजिक संदेश
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा:“प्रदेश में जंगलराज कायम है, और चौहान समाज को निशाना बनाया जा रहा है। एक ही महीने में समाज के कई लोगों की हत्या हो चुकी है। अब चौहान समाज चुप नहींबैठेगा।”राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट ओंकार चौहान ने कहा:“वर्तमान सरकार शिक्षा को महंगा बनाकर गरीब बच्चों को इससे दूर कर रही है। जीएसटी जैसे टैक्स शिक्षा सामग्री पर लगाकर सरकारी नौकरियों से गरीबों को दूर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।”प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा:“मैं प्रदेश के कोने-कोने में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और संगठन को सशक्त करूंगा। हमारा उद्देश्य हर क्षेत्र में आम जनता की बात को बुलंद करना है।”
व्यापक भागीदारी और संगठन की ताकत
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों – गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, बनारस, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मऊ के अलावा मुंबई, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव अखिलेश चौहान ने कुशलता से किया।