डिजिटल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मेगास्टोर "लुलु कनेक्ट" द्वारा आयोजित "डीजेक्स 2024" का उद्घाटन

Inauguration of "DGEX 2024" organized by Digital & Electronics Megastore "Lulu Connect"
 
Inauguration of "DGEX 2024" organized by Digital & Electronics Megastore "Lulu Connect"
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।डिजिटल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मेगास्टोर "लुलु कनेक्ट" द्वारा आयोजित "डीजेक्स 2024" का लुलु मॉल लखनऊ के प्रांगण में श्री जयकुमार गंगाधरन, क्षेत्रीय निदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा उद्घाटन किया गया।

  इस अवसर पर लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक श्री नोमान अज़ीज़ खान जी ने ग्राहकों को 5 दिन (9 से 13 अक्टूबर) तक चलने वाले "डिजेक्स २०२ ४ " के आकर्षक ऑफरों के बारे में बताया और कहा कि हर बार की भाँति, इस बार भी, त्योहारों को शानदार बनाने के लिए लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन स्टोर और लुलु कनेक्ट ने ग्राहकों हेतु अनेकों डील्स, ऑफर्स और उपहारों की व्यवस्था की है.

लुलु कनेक्ट द्वारा प्रस्तुत एवं फेबर व बजाज द्वारा संचालित डिजेक्स २०२४ में इज़ी इ.एम.आई ऑप्शन, फ्री डिलीवरी, कैशबैक के साथ-साथ इसमें जानी-मानी ब्रांड्स जैसे बोश, बजाज, सैमसंग, लेनोवो, फेबर, हैवेल्स, इम्पेक्स, इंस्टैक्स, सोनी और ऐसी ही अनेकों ब्रांड्स के उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है।

Tags