जीपीए न्यूज़ कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

Inauguration of regional office of GPA News Company
 
Inauguration of regional office of GPA News Company
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).हरदोई में पिहानी कस्बे के बाबा मैरिज हाल में जी पी ए न्यूज़ कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन एडिशनल एसपी हरदोई मार्तंड प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जीपीए न्यूज़ व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों व गायत्री प्रज्ञापीठ पिहानी के सदस्यों की ओर से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।

भांजा रुकता रैली के उपरांत गायत्री प्रज्ञा पीठ पिहानी पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम  हुआ। भक्ति संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी ,सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार, एसडीएम सुशील, एसडीएम माधव उपाध्याय व वरिष्ठ समाजसेवी मनीष मिश्रा ने किया। सभी अधिकारियों ने भक्ति भजन गया।

पिहानी लेखपाल आशीष बाजपेई को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं वेद प्रकाश पाल, राजकुमार उग्रसेन दिलेर सिंह ने देखी।इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल अध्यक्ष श्री अतुल , जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महामंत्री रजनीश सिंह, पत्रकार फूल सिंह यादव,पत्रकार संजय सिंह,पत्रकार अजीत सिंह बरमौहला, पिंटू मिश्रा, सागर पांडेय, पत्रकार अजीत सिंह मसफना, नरवीर, पत्रकार रजनीकांत,गायत्री परिवार के कमल सिंह ,शत्रुघ्न सिंह ,रामू सिंह, सर्वेश शर्मा, रामेश्वर शर्मा, सुरेश शर्मा, पत्रकार बबलू प्रजापति,पत्रकार सर्वेश कुमार, गौरव कपूर,बालकृष्ण गुप्ता देशराज कश्यप भंडारी,  कई लोग मौजूद रहे। पिहानी कोतवाल विद्यासागर, हरियावा एसओ बालेंद्र मिश्रा, यातायात प्रभारी हरिनाथ यादव, कस्बा इंचार्ज ,अनेक पाल सिंह समेत भारी पुलिस  मौजूद रहा। संगीत टोली के देवेंद्र मिश्रा रजनीश मिश्रा अनु शर्मा ने भजन गीत प्रस्तुत किया।


जीपीएस न्यूज़ चैनल के क्षेत्रीय कार्यालय पिहानी  के कार्यक्रम में महोली सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई गोली मारकर हत्या किए जाने का पत्रकारों ने कड़ा रोष व्याप्त है। दोमिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति कामनाकी गई। एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी, सुनील कुमार सिटी मजिस्ट्रेट, सुशील मिश्रा एसडीएम, माधव उपाध्याय एसडीएम, वरिष्ठ समाजसेवी मनीष मिश्रा ,सदर पिहानी लेखपाल आशीष मिश्रा कई अधिकारी मौजूद रहे।

लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल 

 दैनिक जागरण पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार के हत्या किए जाने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों में कड़ा रोष प्राप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष श्री अतुल कपूर ने घटना का शीघ्र खुलासा  के साथ कातिलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस प्रशासन यदि हीला हवाली करता है तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल लोकतांत्रिक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।

Tags