फेफना में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन
Inauguration of the regional office of Rural Journalists Association in Phephana
Sun, 4 Jan 2026
फेफना (बलिया)। ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता के प्रमुख आधार स्तंभ हैं, जो गाँव-समाज की समस्याओं की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनके समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुँचाने का कार्य भी करते हैं।
उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने रविवार को फेफना बाजार में संगठन की तहसील इकाई सदर बलिया के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि फेफना जैसे प्रमुख स्थान पर ग्रापए का क्षेत्रीय कार्यालय खुलना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि ग्रामीण पत्रकार एकजुटता का परिचय देते हुए गाँवों की समस्याओं के समाधान तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु अपनी लेखनी के माध्यम से सशक्त आवाज उठाते रहेंगे।

उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संख्या बल के आधार पर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो निरंतर ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि यह वही धरती है, जहाँ ग्रापए के गठन को लेकर पहली बैठक हुई थी और आज यह संगठन वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव राज सिंह, तारकेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, उप निरीक्षक गुरुप्रसाद सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. ओपी यादव, प्रभुनाथ पहलवान, राजेश गुप्ता, धनेश पाण्डेय, समीर सिंह, मनोज सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, हरेंद्र यादव,
श्यामजीत कुशवाहा, प्रभाकर सिंह, कन्हैया वर्मा, किसान मिश्रा, सुग्रीव शर्मा, भैया मुन्ना बहादुर, अनिल सिंह, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामजी शर्मा ने की तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। अंत में आगंतुकों के प्रति आभार अभिजीत कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
