चयनित बाल वैज्ञानिकों के खातों में पहुंची प्रोत्साहन धनराशि-डॉ0दिनेश कुमार

Incentive money reached the accounts of selected child scientists - Dr. Dinesh Kumar
Incentive money reached the accounts of selected child scientists - Dr. Dinesh Kumar
लखनऊ। प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2023-24 के जनपद स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयनित बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में केन्द्र सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भेज दी गयी है। लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि सत्र 2023-24 में पूरे प्रदेश में कुल 1940 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ

जिनमें लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों से सर्वाधिक 350 बाल वैज्ञानिकों(जनपद लखनऊ से 141,हरदोई से 61,लखीमपुर खीरी से 54,सीतापुर से 40,उन्नाव से 32,रायबरेली से 22) का चयन हुआ था।डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (एन.आई.एफ.) द्वारा प्रत्येक चयनित बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रति छात्र/ प्रति मॉडल के लिए प्रोत्साहन राशि रुपये दस हजार प्रेषित कर दिए गए हैं,जिसकी सहायता से चयनित छात्र छात्रा अपने नवाचारी आइडिया को मॉडल के रूप में मूर्त रूप देंगे

जिनके खाते में रुपये नहीं आये वो क्या करेंविज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के सभी चयनितों के सम्बन्धित विद्यालय के प्रिन्सिपल सर्वप्रथम इंस्पायर अवार्ड मॉनक पोर्टल पर बनी अपनी स्कूल आई डी को लॉगिन कर ये देख लें कि उनके विद्यालय से चयनित छात्र छात्रा के बैंक डिटेल में किसी प्रकार की त्रुटि तो नहीं थी,यदि बैंक डिटेल में त्रुटि होगी तो स्कूल आई डी लॉगिन करते ही अपडेट बैंक डिटेल का विकल्प मिल जाएगा जिसमें पुनः से चयनित छात्र छात्रा का सही सही खाता संख्या व आई0एफ0एस0कोड लिखकर अपडेट कर देने से उस छात्र छात्रा की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में पहुंच जाएगी।

सम्बन्धित विद्यालय के प्रिन्सिपल चयनित छात्र छात्रा से उनके बैंक एकाउंट की पूरी तरह से सक्रिय होने की पुष्टि कर लें, यदि किसी कारण से बैंक ने उनके खातों में किसी तरह की रोक लगाई हो तो के0वाई0सी0 के माध्यम से उस छात्रा को अपने बैंक एकाउंट सक्रिय करवाने के लिए निर्देशित करें।सम्बन्धित विद्यालय द्वारा यदि चयनित छात्र छात्रा के बैंक एकाउंट की जगह यदि उनके माता,पिता या भाई बहन के बैंक एकाउंट का उपयोग किया गया हो तो सम्बन्धित छात्र छात्रा के ही बैंक डिटेल का ही उपयोग करें,या ऐसे संयुक्त खाते का उपयोग करें जिसमें चयनित छात्र छात्रा का वही नाम अंकित हो जिस नाम से चयन हुआ है।उपरोक्त में से किसी एक कारण होने की दशा में ही प्रोत्साहन राशि सम्बन्धित के खातों में नहीं पहुंचती है
यदि सब कुछ सही होने के उपरान्त भी चयनित छात्र छात्रा के बैंक खाते में उनकी प्रोत्साहन राशि नहीं प्राप्त हुई हो तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से चयनित छात्र छात्रा का इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना द्वारा आवंटित उनके रेफरेंस नम्बर सहित सूचित करें,जिससे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा समय से उनके प्रोत्साहन राशि के किये अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।

Share this story