हरिजन सेवक संघ गांधी आश्रम दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया
Independence Day program was celebrated with great pomp at Harijan Sevak Sangh Gandhi Ashram Delhi
Fri, 16 Aug 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। हरिजन सेवक संघ गांधी आश्रम दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।जिसमें श्री श्रीभगवान शर्मा ,सचिव श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव एवं संजय राय प्रबंधक श्रीमती निशा बाला त्यागी , श्री शंभुशाह श्री राजाराम श्रीमती रोसम्मा श्रीमती राजेश्वरी मंडल शीला देवी आदि थे।
सैकड़ों बच्चे जो।दलित वर्ग के ठक्कर बापा स्कूल में पढ़ते हैं उन्होंने भाग लिया। विनोबा सेवा आश्रम की सीना शर्मा भी उपस्थित रहीं। अपना पहला स्वतंत्रता दिवस अभिनंदन ने भी मनाया।परिसर में स्थित गांधी जी की ,विनोबा जी की और ठक्कर बापा की प्रतिमा पर माला डाली गई।