लखनऊ से निर्दलीय प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
 

Independent candidate from Lucknow, Akhand Pratap Singh released his manifesto.
Independent candidate from Lucknow, Akhand Pratap Singh released his manifesto.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). 35- लखनऊ संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह ने आज अपना 9 सूत्री घोषणा पत्र "वचन पत्र" जारी किया. लखनऊ में उनका मुकाबला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के साथ है. ज्ञात हो कि अखंड प्रताप सिंह पिछले तीन दशक से मीडिया जगत के वरिष्ठ कर्मयोगी रहे हैं और उन्होंने अमर उजाला, इंडियन एक्सप्रेस और जनसत्ता जैसे मीडिया ब्रांड के साथ काम किया है. 

अखंड प्रताप सिंह का "वचन पत्र" 

1. लखनऊ में फिर से गंगा जमुनी तहजीब स्थापित कराएंगे!

2. महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने और स्वावलंबी बनाने हेतु सांसद निधि के 25 प्रतिशत बजट राशि से गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन उपलब्ध कराएंगे!

3. लखनऊ में आने वाले समय में बेंगलुरु जैसे पानी का संकट न उत्पन्न हो इसके लिए अभी से ही जरूरी कदम उठाएंगे!

4. स्थानीय स्तर पर युवाओं को नौकरियों और स्वरोजगार के अवसर प्रदान कराएंगे!

5. ऋण के बोझ तले जी रहे लोगों के लिए ऋण मुक्ति अभियान चलाकर उन्हें इससे राहत उपलब्ध कराएंगे!

6. प्राइवेट अस्पतालों और स्कूलों द्वारा  मनमाने ढंग से किए जा रहे लूट पर जनता की मदद से अंकुश लगाएंगे!

7. महंगाई के मार से बेहाल हुए जनता के हितों के लिए संघर्ष करेंगे!

8. किसान भाइयों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करेंगे और उनको उनका हक दिलवाएंगे!

9. हम आपके हैं और हमेशा आपके लिए उपलब्ध रहते हुए आपके हितों के लिए काम करेंगे!

Share this story