Ind vs nz 2nd odi 2026 highlights : राजकोट में न्यूजीलैंड का जबरदस्त पलटवार, भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर नया इतिहास रच दिया। कीवी टीम ने भारत में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा सफल रन चेज पूरा किया। इससे पहले भारत में न्यूजीलैंड का सर्वोच्च सफल लक्ष्य 281 रन था, जो 2017 में वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया गया था।
केएल राहुल की शतकीय पारी गई बेकार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 284 रन बनाए। भारतीय पारी की रीढ़ बने केएल राहुल, जिन्होंने 92 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेली। मुश्किल हालात में राहुल ने जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, राहुल की इस शानदार पारी पर न्यूजीलैंड की जीत ने पानी फेर दिया।
डेरिल मिचेल बने जीत के हीरो
285 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद लक्ष्य को 48वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के नायक रहे डेरिल मिचेल, जिन्होंने नाबाद 134 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। मिचेल को विल यंग का बेहतरीन साथ मिला। यंग शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 98 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
भारतीय गेंदबाज रहे बेअसर
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जूझते नजर आए। मिडिल ओवर्स में विकेट न मिल पाने का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और कीवी बल्लेबाजों ने लगातार साझेदारियां कर मैच भारत से दूर कर दिया।
भारत की पारी: अच्छी शुरुआत, फिर मिडिल ऑर्डर फेल
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत की शुरुआत मजबूत रही और रोहित शर्मा व कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए सधी हुई साझेदारी की। एक समय भारत का स्कोर 99/1 था, लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया। महज 19 रन के भीतर तीन विकेट गिरने से स्कोर 118/4 हो गया। इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और छोटी-छोटी साझेदारियों के सहारे भारत को 284 रन तक पहुंचाया।
-
शुभमन गिल: 56 रन (53 गेंद)
-
रोहित शर्मा: 24 रन
-
विराट कोहली: 23 रन
-
श्रेयस अय्यर: 8 रन
-
रवींद्र जडेजा: 27 रन
न्यूजीलैंड की ओर से क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 8 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट झटके।
