ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय अंडर 19 टीम में वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ

Gwalior cricketer Vaishnavi Sharma selected in Indian Under 19 team for World Cup Women's Cricket Team
 
 ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय अंडर 19 टीम में वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ
womens Under 19 Team cricket team world cup : ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का Indian Under 19 Team  में वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। जनवरी 2025 में मलेशिया में महिला अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 18 जनवरी से 2 फरवरी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में चुन  लिया गया 

वैष्णवी की कामयाबी के बाद ग्वालियर में खुशी का माहौल है। ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का मलेशिया में होने वाले महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में चुना गया है।  भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद वैष्णवी के माता-पिता खुश हैं।वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उसके माता-पिता ने बड़ी मेहनत की है। वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं। आपको बता दें कि वैष्णवी एक बोलिंग आलराउंडर हैं। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। 

वैष्णवी शर्मा ने कामयाबी का लंबा सफर तय कर लिया

ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहीं वैष्णवी शर्मा ने कामयाबी का लंबा सफर तय कर लिया है। वैष्णवी ने 2017 में अंडर 16 MP की टीम का प्रतिनिधित्व किया।अभी MP की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही है। 

 बीसीसीआई ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया है।

वैष्णवी इंडिया अंडर-19 टीम की कैप्टन रह चुकी हैं। 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया है। वैष्णवी का अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ है, ये वर्ल्ड कप जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित होगा। यह पहला मौका है जब ....ग्वालियर चंबल अंचल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलेगी।

 ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय अंडर 19 टीम में वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ

Tags