इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने किया नए एटीएम का उद्घाटन
Indian Bank Executive Director Brajesh Kumar Singh inaugurated the new ATM
Fri, 14 Feb 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।इंडियन बैंक द्वारा होटल रेनेंसा में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उदघाटन इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री सिंह ने राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में इंडियन बैंक की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. हरि ओम आईएएस, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में भाषा को जनता के साथ जोड़ने की बात कही। उन्होंने आम जन की भाषा को कार्यालयीन भाषा के रूप में व्यवहार किए जाने पर बल दिया। उद्घाटन के दौरान गणेशरामन ए, मुख्य महाप्रबंधक, इंडियन बैंक एवं मनोज कुमार दास, महाप्रबंधक, इंडियन बैंक भी उपस्थित थे।
ब्रजेश कुमार सिंह ने एफजीएमओ परिसर के नरही बाजार की तरफ स्थापित नए एटीएम का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन के दौरान सीजीएम लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता, डीजीएम श्याम शंकर और जोनल हेड लखनऊ प्राणेश कुमार भी उपस्थित थे। यह यात्रा बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटलीकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।