कड़ाके की ठंड में भारतीय विकास समिति ने जरूरतमंदो को वितरित किए कम्बल
In the harsh cold, the Indian Development Committee distributed blankets to the needy
Sun, 5 Jan 2025
लखनऊ डेस्क(आर एल पाण्डेय)। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदो को एक उम्मीद की किरण की आस होती है। ऐसे में जब स्वयंसेवी संस्थाएं जो उनकी उम्मीद के साथ खड़ी दिखती हैं तो बात ही कुछ ओर होती है। स्वयंसेवी संस्था भारतीय विकास समिति ने राजाजीपुरम की मलिन बस्ती के 50 जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किए जिससे उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने बताया कि जनसेवा के लिए समर्पित संस्था भारतीय विकास समिति जरूरतमंदो के साथ खड़ी दिखती है, समिति के संरक्षक रामपाल शर्मा अध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र के सहयोग से कम्बल वितरण कार्य पूर्ण हुआ।
मौके पर श्वेता शर्मा, महामंत्री सलमान हैदर रिज़वी, रेखा मिश्रा, संतोष बाजपेई, अमान खान, अरुण कुमार प्रजापति, रिक्की कन्नौजिया आदि उपस्थित रहें।
मौके पर श्वेता शर्मा, महामंत्री सलमान हैदर रिज़वी, रेखा मिश्रा, संतोष बाजपेई, अमान खान, अरुण कुमार प्रजापति, रिक्की कन्नौजिया आदि उपस्थित रहें।