App Banned in India 2024 List : भारत सरकार ने 2024 में इन एप्स पर लगाया बैन
App Banned in India 2024 List : डिजिटल के दौर में लोग थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दीवाने होते जा रहे हैं. लेकिन ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जितनी easily एंटरटेनमेंट के ऑप्शन अवेलेबल कराते हैं, उतनी ही तेजी से अश्लीलता भी फैला रहे हैं. तो ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट पब्लिश कर रहे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन लिया है और 18 ऐप्स को पूरी तरह बैन कर दिया है. तो चलिए आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन सारे apps के बारे में बताने जा रहे हैं.
अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे थे ये एप्स
आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता और immoral कंटेंट की वजह से सोसाइटी में serious concern बढ़ गई है। लेकिन अब सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए 18 ऐसे ऐप्स को बैन कर दिया है, जो अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे थे। ये कदम सोसाइटी को सेफ रखने और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी तय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ott प्लेटफॉर्म्स के लोग हो गए हैं दीवाने
वहीँ OTT प्लेटफॉर्म्स ने पिछले कुछ सालों में Indian society पर अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी है। Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के अलावा, बहुत से छोटे और सस्ते ऐप्स भी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। ये प्लेटफॉर्म्स फैंस को हर तरह का कंटेंट अवेलेबल कराते हैं. चाहे वो फिल्म हो, वेब सीरीज हो, या लाइव स्ट्रीमिंग। लेकिन, एक प्रॉब्लम जो बढ़ती जा रही है, वह है इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाले अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट की।
वहीँ भारत सरकार ने इस साल यानि 2024 में अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट published करने के लिए 18 ओटीटी services या प्लेटफॉर्म पर restrictions लगा दिया है। बता दें की सूचना और प्रसारण मंत्री एल मुरुगन ने संसद में ये जानकारी दी और बताया है कि भारत सरकार ने अश्लील, अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस साल बैन लगा दिया है.
इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री ने बताई वजह
18 दिसंबर को लोकसभा में शिवसेना-यूबीटी मेंबर अनिल देसाई के एक सवाल का जवाब देते हुए मुरुगन ने बताया की आईटी रूल डिजिटल मीडिया पर newsऔर टेम्परेरी मामलों के पब्लिशर और ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट (ओटीटी प्लेटफॉर्म) के पब्लिशर के लिए एक आचार संहिता देते हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अलग-अलग कॉर्डिनेटर्स के साथ Coordination में कार्रवाई की है और इन प्रावधानों के तहत अश्लील कंटेंट पब्लिश करने के लिए 14 मार्च, 2024 को 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को बैन कर दिया है.'
पत्रकारिता आचरण के मानदंडों' का पालन जरुरी
इसके साथ ही मुरुगन ने आगे कहा कि उनके लिए आचार संहिता के लिए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के 'पत्रकारिता आचरण के मानदंडों', केबल टेलीविजन के तहत कार्यक्रम कोड का पालन करना जरूरी है. वहीँ मुरुगन ने बोलता हिंदुस्तान और नेशनल दस्तक जैसे यूट्यूब समाचार चैनलों के बारे में कहा कि ये चैनल आईटी नियम, 2021 के प्रावधानों के तहत आते हैं, जिसका पार्ट-III सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत कवर की गई कंटेंट को बैन करने के निर्देशों को देखता है.
ये ऐप्स किये गए बंद
वहीँ अगर इन एप्स के बंद होने की वजह पर बात करें, तो इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री ने ओटीटी प्लेटफार्म पर बैन लगाने की वजह बताते हुए कहा कि इन प्लेटफार्म पर होस्ट किया जाने वाला कंटेंट अश्लील, और महिलाओं को अपमानजनक तरीके दिखाया था। इसमें nudity और sexual acts को दिखाया गया था. इसके साथ ही अगर हम बैन किये गए एप की बात करें तो सरकार ने 12 फेसबुक अकाउंट, 17 इंस्टाग्राम अकाउंट, 16 X अकाउंट और 12 यूट्यूब अकाउंट को भी बैन किया है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। इसमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda,Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, MoodX, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix, Prime Play जैसे एप्प्स शामिल हैं.
और सही मायने में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए सरकार का ये कदम डेफिनेटली Commendable है। उम्मीद की जाती है कि इससे ना केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी बढ़ेगी, बल्कि सोसाइटी में डिजिटल कंटेंट के प्रति एक नई जागरूकता भी आएगी। ऐसे कदमों से हम एक स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। वैसे आपका क्या कहना है? क्या आपको लगता है कि सरकार का यह कदम सही दिशा में है. अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करियेगा।