Powered by myUpchar

रेलवे में एक साल बाद फिर 10 हजार पद भरेंगे

After one year 10 thousand posts will be filled again in Railways
 
रेलवे में एक साल बाद फिर 10 हजार पद भरेंगे
अजमेर : रेलवे ने आखिरकार सहायक लोको पायलट के रिक्त 9970 पदों पर भर्ती जारी कर दी है। इन पदों के लिए आवेदन 12 अप्रैल से किए जा सकेंगे। इस भर्ती के आने से उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा जो 2024 में एएलपी भर्ती में आवेदन नहीं कर पाए थे। लेकिन इस भर्ती में सबसे बड़ी बात है कि किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित आयु सीमा में अतिरिक्त छूट नहीं दी गई है।

रेलवे ने एक साल बाद फिर से सहायक लोको पायलट (एलएलपी) के रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 9970 पदों पर भर्ती की जा रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें रेलवे के 20 जोन में सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा में अतिरिक्त छूट का प्रावधान नहीं

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इसके लिए लिंक जारी कर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 रहेगी। इसके बाद संशोधन के लिए 14 से 23 मई तक का समय दिया जाएगा। इस भर्ती में पिछली भर्ती की तरह तीन साल की आयु सीमा के अतिरिक्त छूट नहीं दी गई। भर्ती में आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

अजमेर आरआरबी में 820 पद

अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 820 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 679 उत्तर पश्चिम रेलवे और 141 पश्चिम मध्य रेलवे से हैं। इस तरह से आरआरबी अजमेर में अनारक्षित के लिए 271, एससी- 266, एसटी 73, ओबीसी 147, ईडब्ल्यूएस-63 पद दिए गए हैं।

12 अप्रैल से किए जा सकेंगे आवेदन

एक साल बाद फिर 10 हजार पद भरेंगे

रेलवे की ओर से 2024 में भी एएलपी के पदों पर भर्ती निकाली थी। एक साल के अंतराल के बाद फिर से 9970 पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। इससे उन अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा जो 2024 की भर्ती में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए या परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके। उन्हें अब पुनः अवसर प्राप्त हो सकेगा। 'नवज्योति' ने 25 मार्च के संस्करण में पहले ही बता दिया था कि रेलवे में सहायक लोको पायलट के लिए लगभग 10 हजार पदों पर भर्ती आने वाली है।

Tags