भारत का पहला इंटरनेशनल लेवल टीन बॉय बैंड 'आउटस्टेशन' लॉन्च – विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया की बड़ी पेशकश
India's first International level Teen Boy Band 'Outstation' launched - A big offering from Viswa Records India
Tue, 8 Jul 2025
प्रयागराज, जुलाई 2025: विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया, इंटरनेशनल अवॉर्ड विजेता सॉन्गराइटर और म्यूजिक प्रोड्यूसर सावन कोटेचा के नेतृत्व में, यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया और रिपब्लिक रिकॉर्ड्स के सहयोग से भारत के पहले इंटरनेशनल-स्टैंडर्ड टीन बॉय बैंड ‘आउटस्टेशन’ को लॉन्च किया गया है।
यह बैंड देशभर से चुने गए पाँच प्रतिभाशाली युवाओं का समूह है, जिन्हें एक विशाल नेशनल टैलेंट हंट के माध्यम से खोजा गया। 17 से 22 वर्ष की उम्र के इन कलाकारों को देश के विभिन्न कोनों से चुना गया, जिनमें हज़ारों युवाओं ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया में अंतिम 12 प्रतिभागियों को गोवा में एक महीने के बूटकैम्प में प्रशिक्षित किया गया, जिसके बाद फाइनल पाँच सदस्यों का चयन हुआ।
आउटस्टेशन’ के सदस्य हैं
भुवन शेट्टी (22 वर्ष, उडुपी)
हेमांग सिंह (20 वर्ष, प्रयागराज)
मशाल शेख (21 वर्ष, गोवा)
कुरियन सेबेस्टियन (20 वर्ष, मलयाली मूल के, दिल्ली में पले-बढ़े)
शयान पत्तेम (17 वर्ष, हैदराबाद, आर्मी परिवार से)
सावन कोटेचा की अगुवाई में
17 बार ग्रैमी नॉमिनी रह चुके सावन कोटेचा, जिन्होंने एड शीरन के हालिया सुपरहिट ‘सैफायर’ सहित वन डायरेक्शन, द वीकेंड और एरियाना ग्रांडे जैसे ग्लोबल सितारों के साथ काम किया है, इस प्रोजेक्ट के निर्माता हैं।
अपने अनुभव को साझा करते हुए कोटेचा ने कहा भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, लेकिन अब तक ऐसा कोई पॉप बैंड सामने नहीं आया जो भारत की विविधता, ऊर्जा और युवा सोच को दर्शा सके। 'आउटस्टेशन' सिर्फ एक बैंड नहीं, बल्कि एक आंदोलन है—जो भारत के युवाओं के जज़्बे और आत्मविश्वास की आवाज़ बनेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस बैंड के लिए जानबूझकर मेट्रो शहरों के बाहर की प्रतिभाओं को तलाशा गया, जिससे देश की असली आवाज़ और ऊर्जा को मंच मिल सके।
विस्वा रिकॉर्ड्स की नई दिशा
‘आउटस्टेशन’ विस्वा रिकॉर्ड्स इंडिया के लिए एक नया और साहसी प्रयास है। यह लेबल पहले ही इंटरनेशनल के-पॉप साउंडट्रैक ‘Demon Hunters’ के सात गानों के साथ Spotify Global Charts के टॉप 25 में अपनी जगह बना चुका है। भारत में ‘सैफायर’ को भी जबरदस्त सफलता मिली, जिसने Spotify India चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया।
अब विस्वा रिकॉर्ड्स भारत में उभरती युवा प्रतिभाओं को शुरुआती स्तर से संवारने और टीन-फोकस्ड पॉप म्यूजिक को बढ़ावा देने की दिशा में अग्रसर है।
