इंदिरा एकादशी 28 सितम्बर शनिवार को होगी

Indira Ekadashi will be on 28 September, Saturday
Indira Ekadashi will be on 28 September, Saturday

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि दिनांक 28 सितम्बर, 2024 दिन शनिवार को इंदिरा एकादशी है, कृपया अन्न ग्रहण ना करेंl


        प्रत्येक एकादशी को मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा इस्कॉन मन्दिर मे भक्तों के  लिए श्रीमद भागवतम की कक्षा प्रातः 06:00 बजे रखी जाती है, जिसका ज़ूम पर भी सीधा प्रसारण किया जाता है l भक्तगण एकादशी पर श्रीमद भागवतम कक्षा हेतु मन्दिर आ सकते हैं अथवा ज़ूम पर जुड़ सकते हैं, जिसका विवरण निम्न है:-

ज़ूम आईडी - 81097984237
पासवर्ड - 2021

एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ अगले दिन समय से व्रत का पारण किया जाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है l

व्रत पारण समय:
दिनांक 29 सितम्बर रविवार को प्रातः 05:58 से 09:57 बजे तक

Share this story