केजीबीवी चिनहट में थीम आधारित वार्षिक समारोह की अभिनव पहल
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), चिनहट लखनऊ में पहली बार थीम आधारित वार्षिक समारोह का सफल आयोजन कर विद्यालय ने एक नई और प्रेरक परंपरा की शुरुआत की। इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि रचनात्मक अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास भी उतने ही आवश्यक हैं।
कार्यक्रम की थीम “उड़ान – मेरे सपनों के” रखी गई, जिसके अंतर्गत छात्राओं को अपने सपनों, विचारों और क्षमताओं को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस थीम ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने, आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य तय करने की प्रेरणा दी।
यह आयोजन स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन (SHEF) की स्कूल ट्रांसफॉर्मेशन पहल के अंतर्गत एच.सी.एल. फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नृत्य, नाटक, गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक विषयों, शिक्षा के महत्व और अपनी व्यक्तिगत आकांक्षाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम में माननीय सभासद की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे मंच बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी उपस्थिति से छात्राओं का मनोबल और अधिक बढ़ा।
इस अवसर पर लगभग 60 अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी बेटियों की प्रस्तुतियों को देखकर गर्व महसूस किया और विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के सहयोग को बालिकाओं की प्रगति का महत्वपूर्ण आधार बताया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं, अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। इस थीम आधारित वार्षिक समारोह ने यह स्पष्ट किया कि केजीबीवी चिनहट बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर नवाचार और सकारात्मक पहल की दिशा में अग्रसर है।
