इंस्पेक्टर शिव कांत शुक्ला को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से किया गया सम्मानित
Inspector Shiv Kant Shukla was honored with the Excellent Service Award
Thu, 15 Aug 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)।पुलिस महानिदेशक हेड क्वार्टर की ईओडब्ल्यू शाखा में नियुक्त इंस्पेक्टर शिव कांत शुक्ला को स्वंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय तक हरदोई जनपद में तैनात रहे इंस्पेक्टर शिवकांत शुक्ला को हरदोई की जनता आज भी याद करती है। पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत लेकर गए पीड़ित को न्याय दिलाने में उनकी उत्कृष्ट सेवा आज भी याद की जा रही है। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के एम पाण्डेय के कार्यकाल के दौरान इंस्पेक्टर शिवकांत शुक्ला पेशकार रहे। हरदोई जनपद के विभिन्न थानों में तैनात रहकर इंस्पेक्टर शिवकांत शुक्ला ने हरदोई जनपद को अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं जिन्हें आज भी याद किया जा रहा है।