इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल की बड़ी कामयाबी: 25 हज़ार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Inspector Vidya Sagar Pal's big success: Criminal with a bounty of 25 thousand arrested
 
Inspector Vidya Sagar Pal's big success: Criminal with a bounty of 25 thousand arrested
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
हरदोई जनपद की संडीला कोतवाली में हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए एक बड़ी सफलता अर्जित की है। उन्होंने 25,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर यह स्पष्ट कर दिया कि अपराधियों के लिए अब संडीला में कोई जगह नहीं है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी धर्मपाल, पुत्र गंगासिंह, निवासी ग्राम नेवादा, कोतवाली शहर, जनपद कन्नौज है। धर्मपाल, संडीला क्षेत्र में इनोवा कार लूटकांड और रोडवेज बस से डीजल चोरी जैसी गंभीर वारदातों में वांछित चल रहा था। बीते कुछ समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह लगातार फरार था।

सूचना तंत्र की सक्रियता और पुलिस टीम की तत्परता का परिणाम यह रहा कि एक विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने धर्मपाल को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया।

इस सफलता के बाद पुलिस महकमे में उत्साह है और स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने स्पष्ट किया कि,संडीला को अपराधमुक्त क्षेत्र बनाना हमारी प्राथमिकता है। अपराध या अराजकता फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।"

Tags