एस.के.डी. परिवार की प्रेरणा: चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह सर को 81वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

S.K.D. Family Inspiration: Chairman Shri S.K.D. Best wishes to Singh sir on his 81st birthday.
 
एस.के.डी. परिवार की प्रेरणा: चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह सर को 81वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

लखनऊ, 01 नवम्बर 2025:एस.के.डी. परिवार ने अपने आदरणीय संस्थापक एवं चेयरमैन श्री एस. के. डी. सिंह सर का 81वाँ जन्मदिन अपार श्रद्धा, प्रेम और उल्लास के साथ मनाया। संस्थान का पूरा वातावरण आदर और प्रेरणा से ओतप्रोत हो गया।

श्रद्धा और शुभकामनाओं का समारोह

 

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक पूजन समारोह से हुआ। इसके पश्चात, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने चेयरमैन सर का स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। निदेशक श्री मनीष सिंह ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा:हम सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें अपने संस्थापक सर का मार्गदर्शन प्राप्त है। उनके सान्निध्य में कार्य करना हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।”

 

चेयरमैन सर का संबोधन

 

अध्यक्ष श्री एस. के. डी. सिंह सर ने भी सभी को संबोधित किया और विद्यालय परिवार के समर्पण तथा प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा:मैं आप सभी के प्रयासों से अत्यंत प्रसन्न हूँ। हमें सदैव एकजुट रहकर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहना चाहिए। आप सबका प्रेम और समर्पण ही एसकेडी परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है।”

उन्होंने सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। चेयरमैन सर ने इस अवसर पर एस.के.डी. इंटरनेशनल स्कूल के नए लॉन्च पर भी सभी को बधाई दी और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपने आशीर्वाद प्रदान किए। एस.के.डी. परिवार की ओर से चेयरमैन श्री एस. के. डी. सिंह सर को उनके 81वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Tags