एलपीएस में अन्तर्शाखीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न
 

Inter-disciplinary Hindi debate competition concluded in LPS
Inter-disciplinary Hindi debate competition concluded in LPS
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, गोमती नगर शाखा के श्रीरामलाल मेमोरियल ऑडीटोरियम में आज अन्तर्शाखीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें प्राइमरी से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ।



इस अवसर पर संस्था के संस्थापक एवं प्रतापगढ़ के सांसद डॉ .एसo पीo सिंह , पूर्व एमएलसी कांति सिंह, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार , निदेशक नेहा सिंह, प्रधानाचार्य अनीता चौधरी , मुख्य निरीक्षक संजय प्रताप सिंह व विजय कुमार शर्मा,   एचआर हेड सरिता चौधरी,  एवं निरीक्षण मंडल के सदस्य , निर्णायक मंडल के रूप में ज्वेलरी डिजाइनर श्रुति केसरवानी, राजनीतिक विश्लेषक रवि गुप्ता , लेखिका रचना ऋषि, टैरो रीडर पूजा यादव उपस्थित थीं।

प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ से  सहारा स्टेटस लखनऊ शाखा की काव्या शर्मा व विदुषी मिश्रा विजेता एवं गोमती नगर शाखा की वर्तिका गुप्ता व मायरा उपविजेता रही। ग्रुप ‘बी’ से  गार्डेन सिटी डीo एलo एफ शाखा की अनुश्री मिश्रा तथा एजत उपाध्याय विजेता व सहारा स्टेटस शाखा की तनीशी खन्नी तथा तनिशष्का सिंह उपविजेता रहीं।

ग्रुप ‘सी’ से गोमती नगर शाखा के प्रबल सिंह व उनैजा विजेता शकील तथा सीतापुर शाखा की वसुन्धरा व आदर्श सिंह  उपविजेता रहे। ग्रुप ‘डी’ से लखीमपुर खीरी शाखा की मानसी वर्मा व सतवंत कौर व वृन्दावन योजना शाखा के किशन तिवारी व उत्कर्ष श्रीवास्तव विजेता रहे। तथा गोमती नगर शाखा के प्रखर पाण्डेय व अदम्य सिंह उपविजेता रहे।ग्रुप ‘ए’ से सहारा स्टेटस शाखा की विदुषी मिश्रा, ग्रुप ‘बी’ से गार्डेन सिटी डीo एलo एफ शाखा की एजत उपाध्याय, ग्रुप ‘सी’ से गोमती नगर शाखा की उनैजा शकील व ग्रुप डी से गोमती नगर शाखा के प्रखर पाण्डेय सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुने गये।

Share this story