आईडीपी एजुकेशन द्वारा 7 जुलाई को इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के 21 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

International Education Fair organized by IDP Education on July 7, representatives from 21 universities of Australia and Canada will participate
 
International Education Fair organized by IDP Education on July 7, representatives from 21 universities of Australia and Canada will participate
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पाण्डेय)।
विदेश में उच्च शिक्षा की चाह रखने वाले लखनऊ के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। आईडीपी एजुकेशन – जो अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सेवाओं का एक प्रमुख वैश्विक संगठन है – 7 जुलाई को लखनऊ में एक बड़े इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का आयोजन कर रहा है। इस मेले में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के 21 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

यह फेयर लखनऊ के होटल ताज महल में प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित होगा, जहाँ छात्र और उनके अभिभावक विदेश में अध्ययन से जुड़े हर पहलू की जानकारी विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त कर सकेंगे। यह आयोजन उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहेगा, जो विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं और सही कोर्स, स्कॉलरशिप, इंटर्नशिप, वीजा प्रक्रिया तथा करियर संभावनाओं की विश्वसनीय जानकारी चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कुल मिलाकर पाँच लाख से अधिक भारतीय छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। हाल ही में इन देशों में स्टूडेंट पॉलिसी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में छात्रों को इस फेयर में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
आईडीपी एजुकेशन के साउथ एशिया, कनाडा और लैटिन अमेरिका (LATAM) रीजनल डायरेक्टर श्री पीयूष कुमार ने बताया, “लखनऊ के छात्र आज वैश्विक करियर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सीमाओं से परे शिक्षा विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। आईडीपी का उद्देश्य छात्रों को सही जानकारी, संसाधन और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें उनकी शैक्षणिक यात्रा में सहयोग देना है, जिससे वे आत्मविश्वास से भरा और जागरूक निर्णय ले सकें।”
इस एजुकेशन फेयर में आने वाले प्रतिभागियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी, जैसे:
ऑन-द-स्पॉट एप्लिकेशन सहायता
त्वरित प्रोसेसिंग के लिए फास्टलेन सर्विस
IELTS टेस्ट बुकिंग सुविधा
LinkedIn Career Insights Tool की जानकारी, जिससे छात्र अपने चुने हुए कोर्स के संभावित करियर विकल्पों का आकलन कर सकें
बैंकिंग और हाउसिंग पार्टनर की सेवाएं – जिसमें शिक्षा ऋण, फॉरेक्स कार्ड और स्पेशलाइज़्ड बैंकिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं
सभी आईडीपी सेवाएं पूरी तरह से निःशुल्क हैं और इसका उद्देश्य छात्रों को विदेश में शिक्षा से जुड़े हर पहलू की पारदर्शी, विस्तृत और उपयोगी जानकारी देना है।
यह आयोजन उन सभी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म सिद्ध होगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर अपने करियर को एक नई दिशा देना चाहते हैं।

Tags