नौवीं वाहिनी एसएसबी के वाहिनी मुख्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

International Women's Day was celebrated at the Corps Headquarters of Ninth Corps SSB
 
International Women's Day was celebrated at the Corps Headquarters of Ninth Corps SSB
बलरामपुर। शनिवार को नौवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , बलरामपुर के वाहिनी मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुमुद रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट, नवी वाहिनी ने महिला बलकर्मियों के साथ केक काटकर उन्हें बधाई दी
और बल में उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की कड़ी मेहनत और समर्पण, बल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उदेश्य  महिलाओ को समाज में समानता, सम्मान और उन्हें उनके अधिकार दिलाना है । उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, आरोग्य, आत्मरक्षा और स्वावलंबन आदि मुद्दों पर भी चर्चा की |  इस अवसर पर डॉ भरत कुमार चौधरी, उप कमांडेंट,  सौरभ पाण्डेय( सहायक कमांडेंट/ संचार) , निरीक्षक/सामान्य,एन.रमेश  सिंह, उपनिरीक्षक/मंत्रालयिक पंकज कुमार एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे  |

Tags