स्वर्गीय श्री राम जी लाल की स्मृति अंतर सदनीय हाउस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

Organizing Inter-House Swimming Competition in memory of Late Shri Ram Ji Lal
 
Sbeb
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस में गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री राम जी लाल की स्मृति अंतर सदनीय हाउस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के तरण ताल में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारम्भ गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल ,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक, उपप्रधानाचार्या अनीता गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।  

प्रतियोगिता का शुभारम्भ गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल ,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक, उपप्रधानाचार्या अनीता गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।

गेम चेंजर्स, वेव राइडर्स, गो गेटर्स और ट्रेल ब्लेजर्स के कक्षा ३ से १२ तक के कुशल तैराक बालक और बालिकाओं ने विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताओ में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इस अवसर पर छात्रों के माता पिता एवं अन्य अतिथि और शिक्षक भी शामिल हुए और तालियों से उनका उत्साह वर्धन किया अंत में चेयरमैन महेश अग्रवाल प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने उन्हें सर्टिफिकेट और पदक देकर सम्मानित किया।

Tags