Powered by myUpchar
इरम पब्लिक कालेज प्रदेश स्तरीय शतरंज टीम का चयन शुरू

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अंकित कुमार अग्रवाल आई0ए0एस0, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 ने किया इरम एजूकेशनल सोसाइटी के प्रबन्धक डा0 के0एस0 बज्मी यूनुस निदेशक श्री के0एस0 फैजी यूनुस, सचिव श्री के0एस0 सैफी यूनुस एंव इरम पब्लिक कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शहर सुल्तान नें गुलदस्ता एंव स्मृति चिन्ह देेकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि नें इरम पब्लिक कालेज के सभागार में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 चेस एसोसिएशन बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ कार्य कर रही है भविष्य में किसी भी सहयोग के लिए हमारा विभाग सहर्ष तैयार रहेगा।
इरम एजूकेशनल सोसाइटी निदेशक श्री फैजी यूनुस नें अपने सम्बोधन में कहा कि यह अत्यन्त हर्ष की बात की राज्य स्तरीय चेस टीम के चयन हेतु इरम पब्लिक कालेज को चुना गया और राष्ट्रीय शतरंज टीम के चयन हेतु उ0प्र0 चेस एसोसिएशन को आयोजन की जिम्मेदारी दी गयी है। श्री यूनुस ने सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामनाए दी।
उ0प्र0 चेस एसोसियन के मुख्य संयोजक श्री एफ0ए0 आनन्द सिंह नें कार्यक्रम के बारे में बताया यह चयन प्रक्रिया 18 मार्च से 20 मार्च 2025 के मध्य होगी जिसमें उ0प्र0 के 15 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिका प्रतिभाग कर रहे हैं प्रथम चार प्रतिभागी राष्ट्रीय शतरंज टीम 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए उ0प्र0 का प्रतिनिधित्व करेंगें जो कि सितम्बर माह में आयोजित की जायेगी और इस आयोजन की जिम्मेदारी उ0प्र0 चेस एसोसिएशन को दी गयी है। आयोजक होने के कारण इस बार उ0प्र0 के चार के स्थान पर ओपेन एंव बालिका वर्ग में 8-8 प्रतिभागी शामिल होगें, प्रतिभागियों हेतु आवास एंव भोजन इत्यादि की उत्तम व्यवस्था इरम पब्लिक कालेज प्रबंधन द्वारा मानकांे के अनुरूप की गयी है।
कार्यक्रम में इरम एजूकेशनल सोसाइटी के श्री सगीर अहमद, श्री राजेश त्रिपाठी एंव मो0 आदिल इत्यादि सभी व्यवस्थाओं का समन्वयन कर रहे है। यह जानकारी इरम पब्लिक कालेज के प्रेस संयोजक श्री मयंक श्रीवास्तव ने दी।