इरम पब्लिक कॉलेज का वार्षिकोत्सव "यूफोरिया 2025: नोवेल ग्लोब" संपन्न

Iram Public College's annual festival "Euphoria 2025: Novel Globe" concluded successfully.
 
Iram Public College's annual festival "Euphoria 2025: Novel Globe" concluded successfully.
लखनऊ: इरम पब्लिक कॉलेज का वार्षिकोत्सव "यूफोरिया 2025: नोवेल ग्लोब" थीम पर आधारित, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दो सत्रों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रथम सत्र: प्रकृति संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के पहले सत्र में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश डी॰ आई॰ पी॰ एस॰ (ए॰डी॰जी॰जी॰ रेलवे, उत्तर प्रदेश) थे।

  • स्वागत: इरम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक डा॰ ख्वाजा बज़्मी यूनुस, निदेशक श्री ख्वाजा फैज़ी यूनुस और सचिव श्री के॰एस॰ सैफी यूनुस ने उन्हें पौधा और प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया।

  • प्रस्तुतियाँ: "नोवेल ग्लोब" थीम के तहत प्राइमरी के छात्रों ने मनमोहक स्वागत गीत से कार्यक्रम का आगाज़ किया। छात्रों ने नृत्य के माध्यम से पृथ्वी के विभिन्न अवयवों को प्रदर्शित किया, साथ ही "विक्ट्री ऑफ लाइट", हॉन्टेड स्कूल और "मैकबेथ" नाटक को ज्ञानवर्धक अंदाज़ में पेश किया।

  • सम्मान: OASIS-1 के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

  • मुख्य अतिथि का संबोधन: श्री प्रकाश डी॰ ने शिक्षक और छात्र के पूरक संबंध पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "छात्रों को ऐसी शिक्षा दें जो सफल नागरिक बनाए, और छात्रों द्वारा पृथ्वी संरक्षण के लिए प्रस्तुत कार्यक्रम समाज के लिए एक संदेश है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि प्रकृति के संसाधनों का संरक्षण करें।"

 द्वितीय सत्र: सफलता के लिए परिश्रम और मानवीय मूल्य

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा आई॰ ए॰ एस॰ (ए. सी. एस. बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा उ0 प्र0) थे। प्रबंधन ने उनका पौधा, शॉल और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

  • प्रधानाचार्या का वक्तव्य: प्रधानाचार्या श्रीमती सहर सुल्तान ने थीम "नोवेल ग्लोब" के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें प्रकृति के सारे तत्वों को समाहित किया गया है। उन्होंने कहा, "हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम पृथ्वी को उपलब्ध संसाधनों के द्वारा और सुन्दर बनाएँ।"

  • प्रबंधन के विचार:

    • प्रबन्धक डा॰ ख्वाजा बज़्मी यूनुस ने भारतीय गंगा-जमुनी संस्कृति को विद्यालय की मुख्य विशेषता बताया।

    • निदेशक श्री के॰एस॰ फैजी यूनुस ने पढ़ाई बाधित किए बिना तैयारी कराने के लिए प्रधानाचार्या और शिक्षकों की सराहना की।

    • सचिव श्री के॰एस॰ सैफी यूनुस ने कहा कि छात्रों को तकनीकी और कंप्यूटर का प्रयोग संतुलन बनाकर करना चाहिए।

  • श्री शर्मा का संदेश: मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सफलता के दस महत्त्वपूर्ण बिंदु बताए:

    • परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता, साथ ही उसका प्रस्तुतीकरण स्मार्ट हो।

    • सेहत का ध्यान रखें और जिज्ञासा को जीवित रखें।

    • लिखने की आदत डालें और मोबाइल इत्यादि से यथा संभव दूरी बनाएँ।

    • दूसरों का सम्मान करें और सबसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्यों को हमेशा सर्वोपरि रखें।

  • सम्मान: श्री शर्मा ने गत वर्ष के मेधावी छात्रों और पूर्व छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही, शिक्षकों को शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार करने हेतु सम्मानित किया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती सहर सुल्तान के निर्देशन में श्रीमती शीतल नारायण, सुश्री भावनी श्रीवास्तव, श्री राजेश त्रिपाठी, मो॰ आदिल, मो॰ नदीम अंसारी और श्रीमती अंकिता सिंह ने किया। इस अवसर पर चीफ एकेडमिक हेड श्रीमती ज़रीन अब्बास, इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ॰ सीमा खान सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Tags